पश्चिम बंगाल: BJP नेता इशरत जहां का हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होना हुआ गुनाह, मिली जान से मारने की धमकी

By स्वाति सिंह | Updated: July 18, 2019 10:30 IST2019-07-18T10:27:55+5:302019-07-18T10:30:07+5:30

पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इशरत जहां किराए के घर में रहती हैं, यहां मंगलवार को डबसन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में पाठ में शामिल हुई थीं।

West Bengal: Ishrat Jahan petitioner of tripal talak was asked to vacate her house by her landlord in Howrah allegedly for attending a Hindu religious ceremony | पश्चिम बंगाल: BJP नेता इशरत जहां का हनुमान चालीसा पाठ में शामिल होना हुआ गुनाह, मिली जान से मारने की धमकी

इशरत जहां पश्चिम बंगाल हावड़ा की रहने वाली हैं।

Highlightsतीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली और याचिकाएं दाखिल करने वाली इशरत जहां बीजेपी में शामिल हो गई थी।उनके मकानमालिक मनाजीर हुसैन लगातार उनसे मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं। 

तीन तलाक मामले में याचिका दायर करने वाली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की नेता इशरत जहां को सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ में शामिल होने पर जान से मारने और घर खाली करने की धमकी मिली है।

दरअसल, पश्चिम बंगाल के हावड़ा में इशरत जहां किराए के घर में रहती हैं, यहां मंगलवार को डबसन रोड स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर में पाठ में शामिल हुई थीं। इसके बाद उनके मकानमालिक मनाजीर हुसैन लगातार उनसे मकान खाली करने के लिए दबाव बना रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक इशरत जहां ने कहा 'लोगों की बहुत बड़ी भीड़ मेरे घर के बाहर इकट्ठी हो गई थी। मुझसे पूछ रहे थे कि मैं हनुमान चालीसा समारोह में हिजाब पहनकर क्यों गई थी। कह रहे थे कि मुझे अपने आप यह घर छोड़ देना चाहिए, वरना वे मुझे ज़बरदस्ती घर से बाहर निकाल देंगे। मुझे जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। मैं अपने लिए सुरक्षा की मांग करती हूं। मैं अपने बेटे के साथ अकेली रहती हूं, मेरे साथ कभी भी कुछ भी हो सकता है।' 

कौन हैं इशरत जहां

तीन तलाक के खिलाफ लड़ने वाली और याचिकाएं दाखिल करने वाली इशरत जहां भारतीय जनता पार्टी  में शामिल हो गई थी। इशरत जहां पश्चिम बंगाल हावड़ा की रहने वाली हैं। उनके पति दुबई में रहते थे। 

साल 2014 में  इशरत के पति ने दुबई से फोन करके उन्हें तीन तलाक दे दिया था। इशरत सु्प्रीम कोर्ट में याचिका दायर करने वाली उन पांच  याचिकाकर्ताओं में से एक हैं, जिनकी वजह से सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दिया। इशरत हावड़ा के पिलखना में रहती हैं। यहां का घर इशरत के पति ने 2004 में दहेज में मिली रकम से खरीदा था। 

Web Title: West Bengal: Ishrat Jahan petitioner of tripal talak was asked to vacate her house by her landlord in Howrah allegedly for attending a Hindu religious ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे