ओमीक्रोन को लेकर ममता सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूके से कोलकाता आने सभी फ्लाइट्स 3 जनवरी से रद्द

By रुस्तम राणा | Updated: December 30, 2021 20:15 IST2021-12-30T19:28:20+5:302021-12-30T20:15:57+5:30

गुरुवार को ममता सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट्स को 3 जनवरी 2022 से रद्द करने का फैसला किया है।

West Bengal Govt decides to suspend all flights coming from UK to Kolkata airport from January 3 | ओमीक्रोन को लेकर ममता सरकार ने लिया बड़ा फैसला, यूके से कोलकाता आने सभी फ्लाइट्स 3 जनवरी से रद्द

गुरुवार को ममता सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट्स को 3 जनवरी 2022 से रद्द करने का फैसला किया है।

Highlights3 जनवरी से ममता सरकार का ये फैसला होगा लागूओमीक्रोन के खतरे को लेकर सरकार ने लिया फैसला

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को लेकर पश्चिम बंगाल सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। गुरुवार को ममता सरकार ने यूनाइटेड किंगडम से कोलकाता आने वाली सभी फ्लाइट्स को 3 जनवरी 2022 से रद्द करने का निर्णय लिया है। 

राज्य सरकार के इस फैसले में ये कहा गया है कि यूके से आने वाली सभी फ्लाइट्स अगले आदेश तक 3 जनवरी से रद्द होंगी। इस संबंध में बंगाल सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी बी पी गोपिलिका द्वारा नागरिक उड्डयन मंत्रालय के सचिव राजीव बंसल को लिखे गए लेटर में कहा गया है कि यूके के अलावा अन्य रिस्क वाले देशों से अंतर्राष्ट्रीय फ्लाइट्स के द्वारा कोलकाता आने वाले यात्रियों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा।

10 फीसदी यात्रियों को आरटी-पीसीआर के लिए चुना जाएगा

वहीं रैन्डम तरीके से 10 फीसदी यात्रियों को आरटी-पीसीआर के लिए चुना जाएगा। वहीं 90 फीसदी यात्रियों का रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) होगा। यह भी कहा गया है कि अगर आरएटी में कोई यात्री कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो फिर उसे जरूरत पड़ने पर आरटी-पीसीआर टेस्ट के लिए भेजा जाएगा। 

ममता ने कहा- ओमीक्रोन के अधिकतर मामले यूके से 

बता दें कि सीएम ममता ने कहा कि ओमीक्रोन के अधिकतर केस उन लोगों में सामने आ रहे हैं जो यूके से फ्लाइट के माध्यम से यहां पहुंच रहे हैं। यह सच है कि अंतरराष्ट्रीय विमानों से आने वाले ही संक्रमण ला रहे हैं। सरकार को उन देशों से आने वाली विमानों पर बैन लगाना चाहिए जहां इस वेरिएंट के मामले बहुत अधिक हैं। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बुधवार को कोविड के मामलों में तेज बढ़ोतरी हुई और 1,098 मरीज सामने आए। सिर्फ कोलकाता में ही 450 नए मामले दर्ज किए गए।

Web Title: West Bengal Govt decides to suspend all flights coming from UK to Kolkata airport from January 3

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे