पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी ने किया रामनवमी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौराः 10 बड़ी बातें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: March 31, 2018 22:35 IST2018-03-31T22:35:06+5:302018-03-31T22:35:06+5:30

सोमवार को वर्धमान जिले के रानीगंज क्षेत्र में रामनवमी जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जानें, इस मामले से जुड़ी 10 बड़ी अपडेट...

West Bengal governor Kesarinath Tripathi appeal for harmony and peace, Top 10 updates on Ram Navami violence | पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी ने किया रामनवमी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौराः 10 बड़ी बातें

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल के.एन. त्रिपाठी ने किया रामनवमी हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौराः 10 बड़ी बातें

आसनसोल / रानीगंज (पश्चिम बंगाल), 31 मार्चः पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी ने शनिवार को आसनसोल और रानीगंज के दंगा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने हिंसा पीड़ितों से मुलाकात करके शांति की अपील की है। राज्यपाल ने कहा सभी धर्मों को एक दूसरे का सम्मान करना चाहिए। गौरतलब है कि सोमवार को वर्धमान जिले के रानीगंज क्षेत्र में रामनवमी जुलूस को लेकर दो समूहों के बीच झड़प हो गई थी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। बाद में हिंसा आसनसोल क्षेत्रों तक फैल गई जिसके बाद पुलिस ने इंटरनेट सेवा रोक दी और जिले के तनावग्रस्त इलाकों में धारा 144 लगा दी। जानें, इस मामले से जुड़ी 10 बड़ी अपडेट।

1. राज्यपाल शनिवार सुबह आसनसोल पहुंचे और प्रशासन एवं पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से बैठक करने के बाद स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने बाद में रानीगंज और आसनसोल के कुछ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और स्थानीय लोगों से बात की। उन्होंने वे दुकानें भी देखीं जिन्हें हिंसा के दौरान आग लगा दी गई थी।

2. राज्यपाल ने दौरा करने के बाद संवाददाताओं से कहा, 'शांति सर्वोपरि होनी चाहिए। मैं यहां शांति और भाईचारे के संदेश के साथ आया हूं। सभी को शांतिपूर्वक रहना चाहिए और एकदूसरे का सम्मान करना चाहिए। ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। प्रत्येक व्यक्ति को एकदूसरे के त्योहार का सम्मान करना चाहिए।' राज्यपाल सभी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा नहीं कर पाए। उन्होंने इसको लेकर खेद जताया।

3. तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य के संसदीय मामलों के मंत्री पार्थ चटर्जी ने राज्यपाल द्वारा ‘‘चुनिंदा क्षेत्रों का दौरा करने’’ पर सवाल उठाया। चटर्जी ने कहा, ‘‘लोग राज्यपाल द्वारा चुनिंदा क्षेत्रों के उनके दौरे को लेकर उनके निष्पक्षता पर सवाल उठाएंगे।’’ 

4. राज्यपाल त्रिपाठी ने दिन में जिलाधिकारी, आसनसोल...दुर्गापुर के पुलिस आयुक्त और पश्चिमी रेंज के महानिरीक्षक से मुलाकात की और वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी ली। हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस और प्रशासन द्वारा उठाए गए कदमों से क्या वह खुश हैं, इस पर त्रिपाठी ने कहा, ‘‘मुझे जो भी कहना होगा मैं राज्य सरकार से कहूंगा। मैं इस पर यहां चर्चा नहीं करना चाहता।’’ 

5. इस सप्ताह के शुरू में राज्य सरकार ने उन्हें सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए आसनसोल और रानीगंज न जाने की सलाह दी थी। 

6. पश्चिम बंगाल के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी को तब बीच रास्ते में ही रोक दिया गया जब उन्होंने पीड़ितों से मिलने के लिए आसनसोल...रानीगंज क्षेत्र जाने का प्रयास किया। चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस के अन्य नेताओं के साथ धरना दिया लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया। चौधरी ने कहा, ‘‘मैं केवल पीड़ितों से मुलाकात करना चाहता था लेकिन पुलिस ने मुझे इसकी इजाजत नहीं दी। वे कुछ छुपाने का प्रयास कर रहे हैं।’’ 

7. बीजेपी सांसदों के एक चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के कल आसनसोल...रानीगंज क्षेत्र का दौरा करने का कार्यक्रम है। यह प्रतिनिधिमंडल बाद में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को अपनी रिपोर्ट देगा। 

8. केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष लॉकेट चटर्जी को भी आसनसोल-रानीगंज क्षेत्र में गुरुवार को पुलिस ने प्रवेश करने से रोक दिया गया था।

9. नूरानी मस्जिद के इमाम इम्दातुल्लाह रशिदी ने कहा था कि हिंसा में उनके बेटे की भी मृत्यु हुई है लेकिन इस घटना पर पुलिस की ओर से कोई पुष्टि नहीं की गई। रशिदी ने भी क्षेत्र में लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की थी। आसनसोल के सांसद सुप्रियो ने रशिदी की अपील के लिए उनका शुक्रिया अदा किया। 

10. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति दुर्भाग्यपूर्ण है । 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि निषेधाज्ञा अभी भी लागू है क्योंकि यहां स्थिति अभी भी तनावपूर्ण है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र से पिछले तीन दिन में हिंसा की कोई नयी घटना की जानकारी नहीं मिली है। यहां भारी संख्या में पुलिस और रेपिड एक्शन फोर्स (आरएएफ) को गश्त में लगाया गया है।

*PTI Bhasha Inputs

Web Title: West Bengal governor Kesarinath Tripathi appeal for harmony and peace, Top 10 updates on Ram Navami violence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे