ममता सरकार पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का हमला, कहा- ऐसा लगता है पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार की सेंसरशिप है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 10:35 AM2019-10-22T10:35:02+5:302019-10-22T10:50:15+5:30

तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सोशल मीडिया पर कथित रूप से आलोचना करने के बाद बंदोपाध्याय के खिलाफ यह कार्रवाई की गई थी।

West Bengal Governor Jagdeep dhankhar I Am not subordinate to state govt | ममता सरकार पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का हमला, कहा- ऐसा लगता है पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार की सेंसरशिप है

ममता सरकार पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ का हमला, कहा- ऐसा लगता है पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार की सेंसरशिप है

Highlightsराज्यपाल ने किसी भी मुद्दे पर असहमति के लिए ‘‘शिष्ट तरीके’’ अपनाने की अपील की।इसके पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने रविवार (21 अक्टूबर) को कहा था कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता संविधान का सुनहरा उपहार है

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सोमवार (22 अक्टूबर) को कहा कि ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में किसी प्रकार की सेंसरशि है। उन्होंने यह बात उत्तर 24 परगना के जिला अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कही। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा को लेकर 17 अक्टूबर को जिला प्रशासन को सूचित किया गया था। जिलाधिकारी ने जवाब दिया था कि राज्य सरकार की अनुमति के बाद ही कार्रवाई की जा सकती है। 

उन्होंने कहा यह असंवैधानिक है। मैं राज्य सरकार के अधीन्थ नहीं हूं। गौरतलब है कि जिला अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के प्रशासनिक दौरे को देखते हुए राज्यपाल की बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया था। धनखड़ ने उनके इनकार को ‘‘असंवैधानिक’’ बताया है।

राज्यपाल ने पिछले हफ्ते उत्तर तथा दक्षिण 24 परगना जिलों के जिला मजिस्ट्रेट, नौकरशाहों और निर्वाचित प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने मंगलवार से यहां का दौरा प्रारंभ किया है। राज भवन के सूत्रों ने बताया कि राज्यपाल कार्यालय को सोमवार शाम दो जिलों के जिला मजिस्ट्रेटों से पत्र मिले जिनमें कहा गया था कि अधिकारी मुख्यमंत्री के उत्तर बंगाल के दौरे में व्यस्तता के चलते राज्यपाल की बैठकों में शामिल नहीं हो पाएंगे।

सूत्रों के मुताबिक अधिकारियों ने कहा कि उनके (राज्यपाल) दौरे के मद्देनजर वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी। राज्यपाल ने पीटीआई-भाषा को फोन पर बताया, ‘‘ जिला अधिकारियों के पत्र देखकर मैं हैरान हूं, पत्रों में उन्होंने बैठकों में शामिल होने में असमर्थता जताई है वह भी तब जबकि उन्हें चार दिन पहले इस बाबत सूचना दी गई थी।

पता नहीं, लेकिन ऐसा लगता है कि पश्चिम बंगाल में किसी तरह की सेंसरशिप है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसके बावजूद मैं जिलों का अपना दौरा जारी रखूंगा।’’ धनखड़ और राज्य सरकार के बीच कई मुद्दों को लेकर विवाद चल रहे हैं।

(पीटीआई भाषा एजेंसी से इनपुट

Web Title: West Bengal Governor Jagdeep dhankhar I Am not subordinate to state govt

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे