पश्चिम बंगाल सरकार बिस्तर क्षमता बढ़ाने के लिए अस्पतालों को विशेष अनुमति देगी
By भाषा | Updated: May 7, 2021 00:24 IST2021-05-07T00:24:43+5:302021-05-07T00:24:43+5:30

पश्चिम बंगाल सरकार बिस्तर क्षमता बढ़ाने के लिए अस्पतालों को विशेष अनुमति देगी
कोलकाता, छह मई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार ने कोविड-19 महामारी की स्थिति से निपटने के लिए सभी चिकित्सा प्रतिष्ठानों को बिस्तरों की संख्या को कम से कम 40 प्रतिशत तक बढ़ाने की विशेष अनुमति देने का फैसला किया है।
उन्होंने कहा कि राज्य के निजी अस्पतालों को बिस्तरों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दी गई है, जिससे पश्चिम बंगाल के अस्पतालों में कुल बिस्तरों की संख्या बढ़कर लगभग 30,000 हो जाएगी।
राज्य सचिवालय में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "आज हमने सभी अस्पतालों को अपनी बिस्तर क्षमता 40 प्रतिशत बढ़ाने के लिए विशेष अनुमति देने का फैसला किया है। यहां पर कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए यह निर्णय लिया गया।"
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मेडिकल और सुपरस्पेशलिटी अस्पतालों में ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित करने का निर्णय लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।