कोलकाता-दिल्ली के बीच सीधी दैनिक उड़ान को पश्चिम बंगाल सरकार ने दी अनुमति

By भाषा | Updated: December 14, 2020 19:04 IST2020-12-14T19:04:34+5:302020-12-14T19:04:34+5:30

West Bengal government allows direct daily flight between Kolkata and Delhi | कोलकाता-दिल्ली के बीच सीधी दैनिक उड़ान को पश्चिम बंगाल सरकार ने दी अनुमति

कोलकाता-दिल्ली के बीच सीधी दैनिक उड़ान को पश्चिम बंगाल सरकार ने दी अनुमति

कोलकाता, 14 दिसंबर बंगाल सरकार ने कोलकाता और दिल्ली के बीच सीधी दैनिक उड़ान सेवा को फिर से शुरू किये जाने की अनुमति सोमवार को दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

राज्य के सूचना एवं संस्कृति विभाग द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, “कोलकाता-दिल्ली मार्ग पर दैनिक सीधी उड़ान को तत्काल प्रभाव से अनुमति दी जाती है।”

हवाईअड्डा अधिकारियों ने कहा कि फिलहाल कोलकाता-दिल्ली के बीच सप्ताह में तीन दिन- सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को उड़ान उपलब्ध हैं।

राज्य सरकार ने जुलाई में ज्यादा कोविड-19 मामलों वाले छह महानगरों से सीधी उड़ानों पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन महानगरों में नयी दिल्ली, मुंबई और चेन्नई शामिल हैं।

इस पाबंदी में हालांकि बाद में ढील दी गई और सरकार ने इन शहरों से सप्ताह में तीन बार उड़ानों को आने की अनुमति दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal government allows direct daily flight between Kolkata and Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे