राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिया सीएम ममता बनर्जी के पत्र का जवाब, कहा- पश्चिम बंगाल बनता जा रहा है 'पुलिस राज्य'

By सुमित राय | Updated: May 4, 2020 15:09 IST2020-05-04T14:51:13+5:302020-05-04T15:09:51+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच घमासान बढ़ता जा रहा है।

West Bengal emerging as police state, Governor Jagdeep Dhankhar said in a letter to the Chief Minister Mamata Banerjee | राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिया सीएम ममता बनर्जी के पत्र का जवाब, कहा- पश्चिम बंगाल बनता जा रहा है 'पुलिस राज्य'

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने दिया सीएम ममता बनर्जी के पत्र का जवाब। (फाइल फोटो)

Highlightsपश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पत्र का जवाब दिया है।राज्यपाल ने सीएम को लिखे पत्र में कहा है कि दुर्भाग्यवश पश्चिम बंगाल ‘पुलिस राज्य’ बनता जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच घमासान बढ़ता ही जा रहा है। अब राज्यपाल ने ममता बनर्जी के पत्र का जवाब दिया है और कहा है कि दुर्भाग्यवश पश्चिम बंगाल ‘पुलिस राज्य’ बनता जा रहा है। उन्होंने आगे लिखा है कि पश्चिम बंगाल के लोगों को पता है कि सरकार और सिंडिकेट कौन चलाता है।

राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने ममता बनर्जी के पत्र को 'संवैधानिक मर्यादा के खिलाफ' बताते हुए उसका जवाब दिया है और नए पत्र में कहा है कि संवैधानिक मानदंडों के बारे में आपका गलत रुख तानाशाही दर्शाता है जिसका लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है।

बता दें कि इससे पहले, राज्यपाल ने पिछले हफ्ते ममता बनर्जी को 14 पन्नों का पत्र लिखकर 37 मुद्दों को लेकर निशाना साधा था। इसके बाद ममता बनर्जी ने 13 पेज का पत्र लिखकर जवाब दिया था। सीएम ने पत्र में राज्यपाल पर न केवल कोरोना के दौरान सत्ता हड़पने का आरोप लगाया था, बल्कि खुली चुनौती देते हुए कहा था कि वो सरकार का कुछ नहीं बिगाड़ सकते।

ममता बनर्जी ने पत्र में लिखा था कि उनकी नीतियों से राज्यपाल सहमत नहीं हो सकते हैं, लेकिन दुर्भाग्य से इसे उनके संज्ञान में लाने के अलावा और कोई पावर नहीं है। कोरोना संकट के समय में सत्ता हड़पने की कोशिश न करिए, आप सरकार का कुछ नहीं कर सकते हैं।

Web Title: West Bengal emerging as police state, Governor Jagdeep Dhankhar said in a letter to the Chief Minister Mamata Banerjee

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे