पश्चिम बंगाल चुनाव : नड्डा ने किया टॉलीगंज में रोड शो

By भाषा | Updated: April 5, 2021 18:45 IST2021-04-05T18:45:22+5:302021-04-05T18:45:22+5:30

West Bengal election: Nadda road show in Tollyganj | पश्चिम बंगाल चुनाव : नड्डा ने किया टॉलीगंज में रोड शो

पश्चिम बंगाल चुनाव : नड्डा ने किया टॉलीगंज में रोड शो

कोलकाता, पांच अप्रैल पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कोलकाता के टॉलीगंज इलाके में सोमवार को रोड शो किया।

नड्डा का रोड शो अपराह्न तीन बजकर 15 मिनट पर ट्राम डिपो से शुरू हुआ और इसका समापन करीब चार किलोमीटर दूर गड़िया मोड़ पर होना है।

यह रोड शो टॉलीगंज विधानसभा क्षेत्र और बेहाला पूर्व विधानसभा सीट से होकर गुजरेगा जहां से क्रमश: केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो और अभिनेत्री पायल सरकार भाजपा प्रत्याशी हैं। सरकार पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं।

नड्डा जिस लॉरी पर सवार हुए, उसे फूलों और भाजपा के झंडों से सजाया गया है। वाहन पर नड्डा के साथ-साथ सुप्रियो और सरकार भी सवार हैं। उन्हें भीड़ को हाथ दिखाकर अभिवादन करते हुए देखा गया। इस दौरान पार्टी समर्थक ‘जय श्री राम’, ‘ नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’ और ‘जेपी नड्डा जिंदाबाद’ के नारे लगाते हुए सुनाई दे रहे थे।

सड़क के किनारे बड़ी संख्या में लोगों को देखा गया।

नड्डा का बाद में हुगली जिले के चूचुरा इलाके में रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। हालांकि, श्रीरामपुर में होने वाली उनकी रैली अज्ञात कारणों से रद्द कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: West Bengal election: Nadda road show in Tollyganj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे