पश्चिम बंगाल में बस और टैंकर की टक्कर में सात लोगों की मौत

By भाषा | Updated: December 1, 2019 04:36 IST2019-12-01T04:36:26+5:302019-12-01T04:36:26+5:30

West Bengal: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बस और टैंकर की भीषण भिड़ंत में सात लोगों की मौत हो गई

West Bengal: Bus-tanker collision kills seven in Murshidabad | पश्चिम बंगाल में बस और टैंकर की टक्कर में सात लोगों की मौत

मुर्शिदाबाद में बस-टक्कर की भिड़ंत में सात की मौत

Highlightsमुर्शिदाबाद के एनएच-34 पर हुए सड़क हादसे में 7 की मौतये हादसा बस और टैंकर की भीषण भिड़ंत से हुआ

ब्रह्मपुर (पश्चिम बंगाल): मुर्शिदाबाद जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर शनिवार को एक निजी बस और तेल टैंकर की टक्कर में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य लोग घायल हो गए। फरक्का पुलिस थाना क्षेत्र के खोइराकांडी में बस और टैंकर के बीच आमने-सामने की टक्कर उस समय हुई, जब दोनों एक ही लेन पर चल रहे थे क्योंकि दूसरी लेन की मरम्मत हो रही थी।

पुलिस ने बताया कि सुबह कोहरा होने के कारण दोनों वाहनों के चालक संभवत: एक दूसरे को देख नहीं पाए। इस हादसे में दोनों चालकों की मौत हो गई। हादसे में मारे गए अन्य लोग बस के यात्री थे। बस सिलीगुड़ी से ब्रह्मपुर जा रही थी जबकि टैंकर कोलकाता से असम जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि घायलों को बेनियाग्राम, तारापुर और फरक्का में सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस हादसे के कारण काफी देर तक यातायात बाधित रहा। बाद में एक क्रेन और रिकवरी वैन की मदद से वाहनों को फरक्का पुलिस थाने लाया गया।

मृतकों की पहचान टैंकर चालक सोनू कुमार (30), बस चालक सुकुमार दास (40), सुष्मिता मोदक (46), अरुप घोष (28), अनिसुर रहमान (26), अजय सिंह (43) और रफीक उल अंसारी के रूप में की गई है। 

Web Title: West Bengal: Bus-tanker collision kills seven in Murshidabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे