पश्चिम बंगाल में तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद में BJP कार्यकर्ता की मौत, कैलाश विजयवर्गीय बोले- ममता राज में झंडा फहराना भी अपराध!

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 16, 2020 07:43 IST2020-08-16T07:43:45+5:302020-08-16T07:43:45+5:30

BJP कार्यकर्ता की मौत के बाद इस मामले पर बीजेपी ने टीएमसी (TMC) पर हत्या के आरोप लगाए हैं, वहीं टीएमसी (TMC) का कहना है कि बीजेपी के दो आपसी गुटों की वजह से वहां विवाद हुआ था।

West Bengal BJP worker killed in clash over hoisting Tricolour in Hooghly 11 detained | पश्चिम बंगाल में तिरंगा फहराने को लेकर हुए विवाद में BJP कार्यकर्ता की मौत, कैलाश विजयवर्गीय बोले- ममता राज में झंडा फहराना भी अपराध!

Kailash Vijayvargiya (File Photo)

Highlightsपुलिस ने इस मामले में 11 लोगों को हिरासत में लिया। नहीं मिली अभी-तक औपचारिक शिकायत।बीजेपी स्थानीय नेता ने अपने कार्यकर्ता की मौत के बाद कहा कि टीएमसी के गुंडों ने पीट-पीटकर हत्या की है।टीएमसी ने बीजेपी हत्या के आरोप को गलत बताया है और कहा कि विवाद बीजेपी के अंदर ही दो गुटों में हुआ था।

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के खनाकुल क्षेत्र में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर टीएमसी (TMC) और बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं में विवाद हुआ। ये विवाद एक हिसंक झड़प में बदल गया, जिसमें एक बीजेपी कार्यकर्ता की मौत हो गई। बीजेपी ने आरोप टीएमसी पर आरोप लगाया है कि सुदर्शन प्रमाणिक नाम बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या टीएमसी कार्यकर्ताओं ने पीट पीटकर की है।

दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच विवाद तब हुआ जब 15 अगस्त को हुगली जिले के खनाकुल क्षेत्र में टीएमसी और बीजेपी दोनो अपनी पार्टी ऑफिस के बाहर तिरंगा फहराने के लिए जमा हुए थे। 

हुगली जिला पुलिस (ग्रामीण) अधीक्षक तथागत बसु ने के मुताबिक मामले में अभी-तक 11 लोगों को हिरासत में लिया गया है। तथागत बसु ने कहा, फिलहाल इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता है। हमें अबतक किसी की ओर से भी औपचारिक शिकायत तक नहीं मिली है।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- ममता राज में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराना भी अपराध हो गया

मामले पर बीजेपी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ममता राज में स्वतंत्रता दिवस पर झंडा फहराना भी अपराध हो गया! आरामबाग क्षेत्र के भाजपा के बूथ कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की इसी मामले में हत्या कर दी गई। शक है कि ये #TMC के गुंडों का काम है। आज हमें इस गुंडा राज से मुक्त होने का संकल्प लेना ही होगा।

बीजेपी ने कहा-  टीएमसी के गुंडों ने हमला कर की बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या 

स्थानीय मीडिया से बात करते हुए आरामबाग के बीजेपी प्रभारी बिमान घोष ने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ता सुदर्शन प्रमाणिक की हत्या टीएमसी के गुंडों ने की है। उन्होंने कहा, सुदर्शन (कार्यकर्ता) बूथ लेवल पर काफी सक्रिय नेता थे। 15 अगस्त को सुबह वह तिरंगा फहराने की तैयारी में थे। लेकिन इसी बीच टीएमसी के गुंडों ने ऊनपर हमला किया और उनकी हत्या कर दी। 

बीजेपी प्रभारी बिमान घोष ने कहा, मुझे नहीं पता कि पश्चिम बंगाल को टीएमसी के जंगलराज से मुक्त करने के लिए कितने बीजेपी नेताओं को अफनी गंवानी होगी। 

टीएमसी ने कहा- बीजेपी ने लगाए गलत आरोप

हुगली जिले के टीएमसी अध्यक्ष दिलीप यादव ने बीजेपी के सभी आरोप को गलत बताया है। दिलीप यादव ने कहा है कि विवाद बीजेपी के दो आपसी गुटों का था। टीएमसी का इस घटना से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बीजेपी हिंसा के जरिए राज्य में अराजकता फैलाना चाहती है।

Web Title: West Bengal BJP worker killed in clash over hoisting Tricolour in Hooghly 11 detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे