प.बंगालः पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन को CID ने ओडिशा से किया गिरफ्तार, कटक में करा रहा था इलाज

By अनिल शर्मा | Updated: May 18, 2023 11:29 IST2023-05-18T11:24:44+5:302023-05-18T11:29:49+5:30

विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी भानु बाग और उसके बेटे और भतीजे को सीआईडी ने ओडिशा से गुरुवार गिरफ्तार किया। भानु वर्तमान में कटक में अपना इलाज करा रहा था। गौरतलब है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है।

West Bengal 3 persons detained by CID in Egra firecracker unit blast 9 people died in the incident | प.बंगालः पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन को CID ने ओडिशा से किया गिरफ्तार, कटक में करा रहा था इलाज

प.बंगालः पटाखा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मुख्य आरोपी समेत तीन को CID ने ओडिशा से किया गिरफ्तार, कटक में करा रहा था इलाज

Highlightsविस्फोट मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एगरा थाना क्षेत्र के खादिकुल गांव में हुआ था।इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं।

कोलकातः पश्चिम बंगाल में पूर्व मेदिनीपुर जिले के इगरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट मामले की जांच कर रही सीआईडी ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट मामले का मुख्य आरोपी भानु बाग और उसके बेटे और भतीजे को सीआईडी ने ओडिशा से गुरुवार गिरफ्तार किया। भानु वर्तमान में कटक में अपना इलाज करा रहा था। गौरतलब है कि इस हादसे में 9 लोगों की मौत हुई है।

विस्फोट मंगलवार सुबह करीब 11 बजे एगरा थाना क्षेत्र के खादिकुल गांव में हुआ था। चश्मदीदों का कहना है कि पूरा घटनास्थल युद्ध क्षेत्र जैसा नजर आ रहा था और चारों तरफ लोगों के शरीर के चिथड़े पड़े थे और मलबा बिखरा हुआ था। यह एक अवैध फैक्ट्री थी जो पश्चिम बंगाल-ओडिशा सीमा के पास एक गांव में एक मकान में संचालित हो रही थी। यहां बनाये जाने वाले पटाखे ओडिशा भेजे जाते थे। स्थानीय श्रमिक वहां काम करते थे। 

घटना के बाद ममता बनर्जी ने इसकी जांच सीआईडी को सौंप दी थी लेकिन भाजपा इसकी जांच एनआईए से कराने पर अड़ी है। भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी बुधवार को घटनास्थल को दौरा किया और ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी पर मिलीभगत का आरोप लगाया।मीडिया से बात करते हुए कहा था कि इस विस्फोट में तृणमूल की मिलीभगत है, पंचायत चुनाव को लेकर यह सब करवाया जा रहा है।

पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता ने कहा कि ममता बनर्जी को इस्तीफा देना चाहिए। हमने NIA जांच की मांग की है। गौरतलब बात है कि शुभेंदु अधिकारी पूर्वी मेदिनीपुर जिले से ही ताल्लुक रखते हैं। 

 

Web Title: West Bengal 3 persons detained by CID in Egra firecracker unit blast 9 people died in the incident

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे