कलकत्ता, 26 मार्च। रामनवमी के मौके पर बजरंग पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में बजरंग दल द्वारा रैली निकालक खुलेआम तलवारों का प्रदर्शन करने पर पश्चिम बंगाल कमीशन ने आपत्ती जताई है। पश्चिम बंगाल कमीशन ने इस मामले में पुरुलिया से बजरंग दल के जिला संयोजक और सह संयोजक के खिलाफ समन जारी उन्हें 12 अप्रैल तक उन्हें कमीशन ऑफिस में हाजिर होने को कहा है। कमिशन ने यह फैसला रामनवमी के 10 बच्चों द्वारा तलवार लहराने के बाद लिया है।
उन्होंने कहा कि, आयोग ने सभी जिला मजिस्ट्रेट को रामनवमी के दौरान बच्चों और नाबालिगों को सशस्त्र रैली में भाग लेने से रोकने के निर्देश दिए थे। आयोग का तर्क था कि इससे बच्चों की मनोदशा पर यह प्रतिकूल प्रभाव डालने का काम करेगा।
बता दें कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस साल सशस्त्र रैलियों पर रोक से पहले की तुलना में थोड़ी छूट दी है। सरकार ने उन संगठनों को रैली में इस्तेमाल की अनुमति दी गई है जो बीते दस साल से या उससे अधिक समय से रामनवमी मना रहे हैं।