पिथौरागढ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी समाप्त

By भाषा | Updated: January 7, 2021 18:47 IST2021-01-07T18:47:56+5:302021-01-07T18:47:56+5:30

Weekly closure of markets in Pithoragarh ends | पिथौरागढ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी समाप्त

पिथौरागढ में बाजारों की साप्ताहिक बंदी समाप्त

पिथौरागढ़, सात जनवरी उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में कोविड -19 के प्रसार को रोकने के लिए बाजारों में लागू साप्ताहिक बंदी के अपने निर्णय को प्रशासन ने व्यापारियों के दवाब के आगे झुकते हुए बृहस्पतिवार को वापस ले लिया ।

उद्योग व्यापार मंडल, प्रशासन से इस निर्णय को वापस लेने की इस आधार पर मांग कर रहा था कि इससे जिले में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले कम नहीं हुए हैं ।

निर्णय वापसी की पुष्टि करते हुए पिथौरागढ के उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ने कहा कि अब यह व्यापारियों पर है कि वह शनिवार और रविवार को बाजार बंद रखते हैं या खोलते हैं ।

सैनी ने कहा, 'हांलांकि, जिले में कोरोना मामलों की संख्या अब भी बढ रही है इसलिए संवेदनशील क्षेत्रों को निषिद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष पवन जोशी ने साप्ताहिक बंदी के निर्णय को वापस लेने और व्यापारियों को और नुकसान से बचाने के लिए प्रशासन का आभार प्रकट किया ।

पिथौरागढ़ जिले में बाजारों की 48 घंटे की बंदी पिछले सप्ताह दो जनवरी को लागू की गयी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Weekly closure of markets in Pithoragarh ends

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे