दिल्ली-एनसीआर में बारिश से फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 8, 2020 12:19 IST2020-01-08T12:19:49+5:302020-01-08T12:19:49+5:30

दिल्ली में बारिश होने के बाद बावजूद प्रदूषण का स्तर अब भी 'खराब' स्तर पर है। लगातार तीन दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 242 पर बना हुआ है।

Weather update Rain in Delhi-NCR worsens weather, snowfall in Himachal Pradesh JK and Uttarakhand | दिल्ली-एनसीआर में बारिश से फिर बिगड़ा मौसम का मिजाज, उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश और कश्मीर में बर्फबारी

दिल्ली-एनसीआर में बारिश से फिर बढ़ी ठंड (फोटो-एएनआई)

Highlightsदिल्ली-एनसीआर में बारिश से बढ़ी ठंड, अगले दो दिन सर्द मौसम बने रहने का अनुमानबारिश के बावजूद दिल्ली का प्रदूषण का स्तर अब भी 'खराब' स्तर पर

दिल्ली के कई इलाकों में मंगलवार और फिर बुधवार को हुई बारिश ने एक बार फिर मौसम की करवट बदल दी है। इस बारिश की वजह से एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज हुई है। दिल्ली के अलावा उत्तर भारत के कई और इलाकों में भी पिछले दो दिनं में ठंड बढ़ गई है।

समाचार एजेंसी एएनआई  के अनुसार दिल्ली के वतंसकुंज और फिरोज शाह रोड के आस-पास के क्षेत्रों में बारिश दर्ज की गई। साथ ही दिल्ली एनसीआर के इलाकों में भी हलकी भारी हुई है। इसके कारण रोजमर्रा के कामों को लेकर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही लोगों को यातायात की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से सटे गुरूग्राम, नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में बारिश दर्ज की गई। 

एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार हालांकि दिल्ली में बारिश के बाद बावजूद प्रदूषण का स्तर अब भी 'खराब' स्तर पर है। वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान सिस्टम ( एसएएफएआर) ने बाताया कि लगातार तीन दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 242 पर बना हुआ है। 

मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि अगले दो दिनों तक दिल्ली में कोहरा भी रह सकता है। कोहरे, ठंड और बारिश का असर ट्रेनों की आवाजाही पर भी पड़ा है। दिल्ली आने वाली लगभग 16 ट्रेनें 1 से 8 घंटे देर से चल रही है। 

उत्तर भारत के कई इलाकों में बढ़ी ठंड

उत्तराखंड सहित हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में भी भारी बर्फबारी हो सकती है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और आसपास के इलाकों में भी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है।

Web Title: Weather update Rain in Delhi-NCR worsens weather, snowfall in Himachal Pradesh JK and Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे