मौसम अपडेटः उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 23 जुलाई तक रेड अलर्ट

By भाषा | Updated: July 20, 2020 17:03 IST2020-07-20T17:03:05+5:302020-07-20T17:03:05+5:30

चमोली के पीपलकोटी के पास राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है।

Weather update heavy rain warning in Uttarakhand red alert till 23 July | मौसम अपडेटः उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी, 23 जुलाई तक रेड अलर्ट

विभाग ने कहा है कि 23 जुलाई को भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।  (file photo)

Highlightsप्रदेश में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई है। घर्मशाला में 62 मिमि बारिश दर्ज की गई है।अधिकारी ने बताया कि मनाली में 28 मिमि, नैना देवी में 26 मिमि, नाहन में 23 मिमि और पालमपुर में 17 मिमि बारिश हुई है। उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही हल्की से तेज बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलगे तीन दिन तक प्रदेश के अलग अलग इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है।

देहरादून/धर्मशालाः उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारत मौसम विभाग ने कहा कि 23 जुलाई को राज्यभर में भारी बारिश हो सकती है। पूरे राज्य में 23 जुलाई तक रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस बीच, चमोली के पीपलकोटी के पास राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीमें भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से फंसे लोगों का रेस्क्यू कर रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में काफी बारिश हुई है। घर्मशाला में 62 मिमि बारिश दर्ज की गई है। विभाग के अधिकारी ने बताया कि मनाली में 28 मिमि, नैना देवी में 26 मिमि, नाहन में 23 मिमि और पालमपुर में 17 मिमि बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि नूरपुर और धर्मपुर में नौ-नौ मिमि बारिश हुई है। जोगिंदरनगर में सात मिमि, राजगढ़ और कोठी में छह मिमि, बिलासपुर में चार मिमि तथा केलांग में तीन मिमि बारिश रिकॉर्ड की गई है।

उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में बारिश, मौसम विभाग ने अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना जतायी

उत्तर प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही हल्की से तेज बारिश के बीच मौसम विभाग ने अलगे तीन दिन तक प्रदेश के अलग अलग इलाकों में तेज बारिश होने का अनुमान लगाया है। प्रदेश के कई इलाकों में सोमवार को हल्की से तेज बारिश हुयी। मौसम विभाग ने बताया कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग अलग इलाको में कुछ स्थानों पर अधिक तो अन्य कुछ स्थानों पर बहुत अधिक बारिश दर्ज की गयी।

इस बीच विभाग ने पूर्वानुमान में कहा है कि अगले तीन दिन तक प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा है कि 21 जुलाई को पूरे प्रदेश में कुछ स्थानों पर तेज और कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। इसी प्रकार 22 जुलाई को पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर इलाकों में तेज बारिश होगी जबकि पश्चिमी इलाको में भी कुछ स्थानों पर तेज बारिश होने का अनुमान है । विभाग ने कहा है कि 23 जुलाई को भी कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है। 

Web Title: Weather update heavy rain warning in Uttarakhand red alert till 23 July

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे