नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में आज रविवार की दोपहर अचानक बदले मौसम हर तरफ अंधियारा छा गया। देखते ही देखते दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में तेज हवा के साथ धूल भरी आंधी चलने लगी। आंधी के साथ कई जगहों पर तेज बारिश भी देखने को मिली।
बताते चलें कि मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में आज धूल भरी आंधी-अंधड़ चलने की चेतावनी पहले ही जारी की थी। मौसम विभाग ने कहा था कि अंधड़ की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। आंधी-अंधड़ के दौरान गरज-चमक के साथ बौछारें और कुछ स्थानों पर ओले पड़ने की भी बात कही गई थी।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, देश के उत्तरी इलाकों में सक्रिय हो रहे एक पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसमी गतिविधियां अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के कई इलाकों में देखने को मिलेंगी। इस दौरान कई जगह तेज धूल भरी आंधी और बारिश के आसार बने रहेंगे। रविवार दोपहर से राजधानी समेत आसपास के इलाकों में भी बादलों की आवाजाही शुरू हो सकती है।