Weather Report: दिल्ली में अगले हफ्ते से लगातार बारिश होने की संभावना, प्रदूषण में फिर बढ़ोतरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 11, 2020 16:15 IST2020-01-11T16:15:23+5:302020-01-11T16:15:23+5:30

दिल्ली में पिछले कुछ दिन पहले बारिश हुई थी। इसके बाद अब विज्ञानिकों ने फिर अगले हफ्ते से राजधानी लगातार बारिश होने की संभावना जाताई है।

Weather Report: There is a possibility of continuous rain in Delhi from next week | Weather Report: दिल्ली में अगले हफ्ते से लगातार बारिश होने की संभावना, प्रदूषण में फिर बढ़ोतरी

दिल्ली में अगले हफ्ते से लगातार बारिश होने की संभावना

Highlightsमौसम विभाग के मुताबिक अगले हफ्ते से लगातार बारिश हो सकती है। राजधानी में पिछले कुछ दिन पहले बारिश हुई थी। हिमाचल प्रदेश में भी अगले हफ्ते बारिश होने की संभावना है।

 दिल्ली में अभी कुछ दिन पहले बारिश हुई थी जिसके बाद यहां पर ठंड का माहौल बना हुआ है। ऐसे में मौसम विभाग ने बताया है कि अगले हफ्ते से दिल्ली में बारिश होने की संभावना है।

हालांकि दिल्ली में आज पूरे दिन धूप निकलने की वजह से  लोगों को राहत मिली रही। वहीं, मौसम विभाग के मुताबिक रात में मौसम का तापमान नीचे पहुंचेगा। दिल्ली में आज न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। जबकि रात में अधिकतम तापमान 18 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। 

मौसम विभाग ने सूचना दी है कि रविवार को भी मौसम ऐसा ही बना रहेगा। विज्ञानिकों का कहना है कि राजधानी दिल्ली में सोमवार से फिर से बारिश शुरू हो सकती है। विभाग ने बताया कि मंगलवार को छोड़कर पूरे सप्ताह बारिश का होने की संभावना है।  

मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोत्तरी हुई है। वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 पर दर्ज किया गया है। जो मौसम के लिहाज से खराब माना जाता है। 

इसके अलावा हिमाचल प्रदेश में भी अगले हफ्ते बारिश होने की संभावना है। हालांकि हिमाचल में पिछले तीन दिन से लगातार बारिश और बर्फबारी हुई थी। जिसके कारण यहां पर लगभग 5 हाईवे और 800 से ज्यादा नेशनल हाईवे प्रभावित हुए थे। अब फिर राज्य में बादलों ने अपना डेरा जमा लिया है। मौसम विभाग ने शनिवार से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रीय होने से प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों  में बर्फबारी की होने संभावना जताई है। जबकि प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद अभी तक हालात सुधरे नहीं हैं।

Web Title: Weather Report: There is a possibility of continuous rain in Delhi from next week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे