Weather warning: मौसम विभाग ने 3 से 5 अगस्त के बीच पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश का जताया अनुमान, पढ़ें रिपोर्ट

By भाषा | Updated: August 3, 2020 05:29 IST2020-08-03T05:29:44+5:302020-08-03T05:29:44+5:30

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले चार दिनों के लिए केरल के 10 जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही तीन से पांच अगस्त तक महाराष्ट्र के मुंबई और कुछ अन्य जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।

weather alert today india Weather Warning IMD says heavy rains central India from Aug 3-5 | Weather warning: मौसम विभाग ने 3 से 5 अगस्त के बीच पश्चिमी और मध्य भारत में भारी बारिश का जताया अनुमान, पढ़ें रिपोर्ट

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsपांच अगस्त को गुजरात क्षेत्र के तटीय जिलों और छह अगस्त को शेष राज्य में व्यापक वर्षा का अनुमान है।मौसम विभाग ने 4 अगस्त और 5 अगस्त को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान जताया है।

नई दिल्ली:  मौसम विभाग ने मध्य और पश्चिमी भारत में चार अगस्त से अगले तीन-चार दिन तक भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग के अनुसार चार अगस्त के आसपास उत्तरी बंगाल की खाड़ी पर कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावाना है। अगले तीन से चार दिनों के दौरान मानसून का रुख दक्षिण की ओर होने और जोर पकड़ने की संभावना है।

विभाग ने कहा कि कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और घाट क्षेत्र, तटीय कर्नाटक तथा केरल में तीन से पांच अगस्त के बीच भारी से बहुत भारी बारिश होने और कुछ इलाकों में बहुत ही तेज बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त को तटीय महाराष्ट्र और गोवा के लिए रेड वार्निंग जारी की है। 3 अगस्त को मुंबई में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है और 4-5 अगस्त को बहुत तेज बारिश के आसार हैं।

पांच अगस्त को गुजरात क्षेत्र के तटीय जिलों और छह अगस्त को शेष राज्य में व्यापक वर्षा का अनुमान है। मौसम विभाग ने 4 अगस्त और 5 अगस्त को ओडिशा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भारी से बहुत भारी होने का अनुमान जताया है। इसी अवधि के दौरान झारखंड और पश्चिम बंगाल में भी भारी बारिश का अनुमान है। 

मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना जतायी है और चार-पांच अगस्त को हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश होने की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है।

Web Title: weather alert today india Weather Warning IMD says heavy rains central India from Aug 3-5

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे