बजट घोषणाओं को लागू करके दिखाएंगे : गहलोत

By भाषा | Updated: March 18, 2021 20:45 IST2021-03-18T20:45:57+5:302021-03-18T20:45:57+5:30

We will show you by implementing budget announcements: Gehlot | बजट घोषणाओं को लागू करके दिखाएंगे : गहलोत

बजट घोषणाओं को लागू करके दिखाएंगे : गहलोत

जयपुर, 18 मार्च बजट के कार्यान्वयन को लेकर विपक्ष की चिंताओं को खारिज करते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार बजट घोषणाओं को पूरा करके दिखाएगी।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार अब तक 97,000 नयी नौकरियां दे चुकी हैं।

गहलोत राजस्थान विधानसभा में राजस्थान वित्त विधेयक और व राजस्थान विनियोग विधेयक पर हुई चर्चा का जवाब दे रहे थे।

नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया द्वारा बजट घोषणाओं के कार्यान्वयन को लेकर सवाल उठाए जाने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि उन्हें इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है, हम बजट घोषणाओं को पूरा करके दिखाएंगे।

गहलोत ने इसके साथ ही दावा किया कि मौजूदा सरकार अपने सवा दो साल के कार्यकाल में कुल मिलाकर 1.70 लाख से अधिक नई नौकरियों पर काम शुरू कर चुकी है।

उन्होंने कहा,‘‘ हम अब तक 97,000 नौकरियां दे चुके हैं। 17,000 नौकरियों के लिए परीक्षा परिणाम जारी किए जा चुके हैं। 37,000 भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी हो चुके हैं जबकि 23,000 भर्तियों के लिए विज्ञापन जारी करने की प्रक्रिया चल रही है। इस तरह से सवा दो साल में हमारी सरकार ने 1.70 लाख से अधिक नौकरियों का काम किया है।’’

गहलोत ने कहा कि सरकार इसी साल एक मई को मजदूर दिवस से मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना लागू करते हुए हर परिवार को पांच लाख रुपये तक का चिकित्सा बीमा कवर देगी, इसके लिए पंजीकरण एक अप्रैल से शुरू होगा।

मुख्यमंत्री ने 24 फरवरी को अपनी बजट घोषणा में कहा था कि सरकार आगामी वर्ष से 3500 करोड़ रुपये की लागत से ' सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज' लागू करेगी।

गहलोत ने कहा कि कोरोना वायरस की महामारी की वजह से अर्थव्यवस्था बहुत प्रभावित हुई है।

उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा राज्यों व राजस्थान के प्रति व्यवहार को लेकर चिंता जताई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We will show you by implementing budget announcements: Gehlot

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे