संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अफगानिस्तान पर हम अपने विचार साझा करेंगे :भारत

By भाषा | Updated: August 5, 2021 21:05 IST2021-08-05T21:05:49+5:302021-08-05T21:05:49+5:30

We will share our views on Afghanistan in UN Security Council meeting: India | संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अफगानिस्तान पर हम अपने विचार साझा करेंगे :भारत

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में अफगानिस्तान पर हम अपने विचार साझा करेंगे :भारत

नयी दिल्ली, पांच अगस्त भारत ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह छह अगस्त को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बैठक में अफगानिस्तान पर अपने विचार साझा करेगा। साथ ही, इस युद्धग्रस्त देश में तालिबान की हिंसा बढ़ने के मद्देनजर फौरन और व्यापक संघर्ष विराम के लिए जोर देगा।

भारत की अध्यक्षता में, यूएनएससी अफगानिस्तान में स्थिति पर बैठक करेगा।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘कल की चर्चा के दौरान, हम अफगानिस्तान पर अपना विचार और दृष्टिकोण साझा करेंगे तथा हम इस अहम मुद्दे पर सार्थक चर्चा होने की उम्मीद करते हैं।’’

तालिबान की हिंसा रोकने के लिए अफगानिस्तान के विदेश मंत्री हनीफ अतमार के अपने भारतीय समकक्ष एस जयशंकर से यूएनएससी की आपात बैठक बुलाने का आग्रह करने के दो दिनों बाद यह बैठक करने का फैसला किया गया।

अगस्त महीने के लिए यूएनएससी की अध्यक्षता भारत कर रहा है।

बागची ने कहा कि अफगानिस्तान में उभरती स्थिति पर भारत करीबी नजर रखे हुए हैं और यह एक फौरन एवं व्यापक संघर्ष विराम की अपील जारी रखे हुए है।

उल्लेखनीय है कि अफगानिस्तान में शांति एवं स्थिरता में भारत एक बड़ा हितधारक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: We will share our views on Afghanistan in UN Security Council meeting: India

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे