राज्यसभा में हमें जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय नहीं दिया गया: खड़गे
By भाषा | Updated: December 9, 2021 16:35 IST2021-12-09T16:35:14+5:302021-12-09T16:35:14+5:30

राज्यसभा में हमें जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित करने का समय नहीं दिया गया: खड़गे
(चौथे पैरा में सुधार के साथ रिपीट)
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उच्च सदन में सरकार और आसन ने प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजर्लि अर्पित करने के लिए विपक्षी नेताओं को समय नहीं दिया।
उन्होंने संसद भवन के बाहर विजय चौक पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज(जनरल रावत की मृत्यु के कारण) बहुत दुखद दिन है। हम जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और 11 अन्य जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने दुर्घटना में जान गंवाई है।’’
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘‘सदन में सरकार की ओर से बयान हुआ और श्रद्धांजलि दी गयी। उप सभापति की ओर से भी श्रद्धांजलि दी गई। विपक्षी दलों के सदन के नेताओं का कहना था कि हम भी दो-दो मिनट या एक-एक मिनट अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करें। लेकिन सरकार और आसन ने हमें अनुमति नहीं दी।’’
उन्होंने कहा कि बाकी विषय राजनीति के (रिपीट के) हैं, लेकिन यह राष्ट्रीय विषय है जिसमें सीडीएस रावत को श्रद्धांजलि देना था। उन्होंने कहा, ‘‘इसके लिए भी समय नहीं मिलता है तो फिर यह सदन (राज्यसभा) कैसे चलाया जा रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम इसकी निंदा करते हैं...भगवान ऐसी सरकार को सद्बुद्धि दे।’’
खड़गे ने यह भी कहा, ‘‘हम जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हैं और घायल अधिकारी ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं।’’
राज्यसभा ने बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी और अन्य 11 सैन्यकर्मियों की मौत पर बृहस्पतिवार को शोक जताया और कहा कि राष्ट्र के प्रति प्रतिबद्धता के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।