हमें ड्रेस की समझ को लेकर आलोचनात्मक नहीं होना चाहिए : प्रसाद
By भाषा | Updated: March 25, 2021 23:33 IST2021-03-25T23:33:19+5:302021-03-25T23:33:19+5:30

हमें ड्रेस की समझ को लेकर आलोचनात्मक नहीं होना चाहिए : प्रसाद
नयी दिल्ली, 25 मार्च केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बृहस्पतिवार को कहा कि लोगों को ड्रेस की समझ को लेकर आलोचनात्मक नहीं होना चाहिए।
फटी जींस पहनने को लेकर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की टिप्पणी से उत्पन्न विवाद के बीच प्रसाद का यह बयान आया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री पहले ही माफी मांग चुके हैं।
प्रसाद ने टाइम्स नेटवर्क के ‘इंडिया इकोनॉमिक कांक्लेव’ में कहा, ‘‘मेरा स्पष्ट मानना है कि हमें ड्रेस की समझ को लेकर आलोचनात्मक नहीं होना चाहिए, लेकिन मुद्दे को ज्यादा तूल नहीं दिया जाना चाहिए क्योंकि वह (मुख्यमंत्री) पहले ही माफी मांग चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।