लाइव न्यूज़ :

पीएम मोदी ने रोहतक में फूंका चुनावी बिगुल, कहा-हमें पता है कि चुनौतियों से सीधे कैसे निपटते हैं

By भाषा | Updated: September 9, 2019 00:22 IST

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के महीने में कई महत्वपूर्ण कानून पास किए गए जिसमें आतंकवाद से निपटना और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना शामिल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिए रोडमैप तैयार किया गया है जिसका मकसद अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए किए गए ‘‘ऐतिहासिक निर्णयों’’ का जिक्र किया।

Open in App

धानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार के सौ दिनों में ‘‘विकास, विश्वास और देश में बड़े बदलाव’’ हुए हैं और ‘‘हमें पता है कि आगे चुनौतियों से सीधे कैसे निपटना है।’’ हरियाणा विधानसभा चुनावों के लिए भाजपा के प्रचार अभियान की शुरुआत करते हुए मोदी ने यहां एक रैली में कहा कि कृषि क्षेत्र से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक सरकार के बड़े निर्णयों के पीछे प्रेरणा 130 करोड़ भारतीय हैं।

उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में हार से वे अब भी ‘‘स्तब्ध’’ हैं। जम्मू-कश्मीर का हवाला देते हुए मोदी ने कहा कि देश और दुनिया ने पिछले सौ दिनों में देखा है कि ‘‘भारत हर चुनौती को चुनौती दे रहा है’’ चाहे ये दशकों पुरानी हों या भविष्य में आने वाली हों।

‘विजय संकल्प’ रैली में उन्होंने कहा, ‘‘मैं हरियाणा ऐसे समय में आया हूं जब भाजपा नीत राजग सरकार सौ दिन पूरे कर रही है। कुछ लोगों की हालत इतनी खराब है कि वे चुनावों में हार से स्तब्ध हैं।’’ उन्होंने कहा कि ये सौ दिन ‘‘देश में विकास, विश्वास और बड़े बदलाव के रहे। ये सौ दिन निश्चितता, प्रतिबद्धता और अच्छी मंशा के रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘पिछले सौ दिनों में जो भी बड़े निर्णय किए गए उनके पीछे प्रेरणा 130 करोड़ भारतीयों की रही। आपके अभूतपूर्व सहयोग के कारण सरकार कृषि क्षेत्र से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा तक बड़े निर्णय कर सकी।’’ मोदी ने चन्द्रयान-2 मिशन का भी जिक्र करते हुए कहा कि पूरे देश में ‘इसरो की भावना’ है और अब लोग सफलता-असफलता से ऊपर उठकर सोचने लगे हैं।

शुक्रवार देर रात, जब चन्द्रयान-2 के लैंडर विक्रम को चांद की धरती पर हौले से उतरना था, की घटनाक्रम को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि रात एक बजकर पचास मिनट पर पूरा देश टीवी के सामने बैठा चन्द्रयान-2 मिशन की सफलता की खबर का इंतजार कर रहा था। मोदी ने कहा, ‘‘उन 100 सेकेण्ड में देश ने जो भी किया वह 125 करोड़ भारतीयों की प्रकृति को दिखाता है... देश ने उन 100 सेकेण्ड में सफलता और असफलता की परिभाषा बदल दी।’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हाल के महीने में कई महत्वपूर्ण कानून पास किए गए जिसमें आतंकवाद से निपटना और मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करना शामिल है। उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों की मदद के लिए रोडमैप तैयार किया गया है जिसका मकसद अर्थव्यवस्था को मजबूत करना है और उन्होंने बैंकिंग क्षेत्र को मजबूत बनाने के लिए किए गए ‘‘ऐतिहासिक निर्णयों’’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘यह केवल शुरुआत है और इसके लाभ आगामी दिनों में महसूस किए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें पता है कि चुनौतियों से कैसे निपटना है। चाहे वह जम्मू-कश्मीर और लद्दाख का मुद्दा हो या गंभीर जल संकट का मुद्दा हो, देश की 130 करोड़ जनता ने नये समाधान की तरफ देखना शुरू कर दिया है।’’ अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को खत्म करने की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘‘हम जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों के सपने नयी सोच के साथ पूरा करने की तरफ हैं। आपकी प्रेरणा से चुनावों के दौरान किए गए ऐसे वादों का अब सम्मान किया जा रहा है।’’

मोदी ने कहा कि केंद्र हो या राज्य भाजपा सरकारों की मुख्य प्राथमिकता गरीब लोगों के हितों का ख्याल रखना है और उन्होंने बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छ पेयजल, किसान कल्याण और पेंशन योजनाओं जैसे कदमों का जिक्र किया। उन्होंने कहा, ‘‘हम टुकड़ों में काम नहीं करते बल्कि दिमाग में बड़ा लक्ष्य रखते हैं और सर्वांगीण कदम उठाते हैं।’’ उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूर्ववर्ती सरकारों में जो रोडमैप नहीं बना उसे अब बनाया गया है। 

टॅग्स :नरेंद्र मोदीभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारत अधिक खबरें

भारतUP: टॉफी ने ले ली दो साल के बच्चे की जान, गले में अटक गई थी टॉफी, दम घुटने से नहीं बच सका बच्चा

भारतAadhaar Biometric Lock: स्कैमर्स कभी नहीं कर पाएंगे आधार कार्ड का मिस यूज, मिनटों में लॉक करें अपना आधार

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब