मुंबई, 26 नवंबर राष्ट्रीय अभिकरण एजेंसी (एनआईए) ने बृहस्पतिवार को एक अदालत को बताया कि उसने एलगार परिषद-माओवादी संबंध मामले में स्टेन स्वामी को गिरफ्तार करते समय उनका स्ट्रॉ और सिपर नहीं लिया था। इसके बाद कार्यकर्ता ने एक आवेदन दायर कर गर्म कपड़े, स्ट्रॉ तथा सिपर देने का अनुरोध किया है।
एनआईए की विशेष अदालत ने स्ट्रॉ और सिपर मुहैया कराने की फरियाद करने वाली स्वामी की पहली की अर्जी को खारिज कर दिया था।
लिहाज़ा उन्होंने नवी मुंबई की तलोजा जेल में उन्हें ये चीजें रखने की इजाजत देने के लिए नई अर्जी लगाई है। उन्हें इस साल सितंबर में गिरफ्तार करने के बाद तलोजा जेल में रखा गया है।
इसके बाद अदालत ने जेल से चार दिसंबर को रिपोर्ट देने को कहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।