कोलकाता, 21 जूनः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को एक 'लड़ाकू संगठन' (Militant Organisation) कहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान का जवाब देते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी ना सिर्फ मुस्लिम और इसाइयों को बल्कि हिंदुओं को भी लड़वाती है। हम उनकी तरह आक्रामक संगठन नहीं हैं। उन्होंने चुनौती दी कि भाजपा उनकी पार्टी पर हमला करके दिखाए। भगवा पार्टी की आलोचक रहीं ममता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में वोट हिस्सा बढ़ाने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियां करें क्योंकि इस पर पूरे देश की नजर है। तृणमूल कांग्रेस की विस्तारित कोर समिति की बैठक में उन्होंने कहा , ‘‘ हम भाजपा की तरह चरमपंथी संगठन नहीं हैं। वे अहंकारी और असहिष्णु हैं। वे धार्मिक रूप से पक्षपाती हैं। वे मुस्लिमों , ईसाइयों , सिखों को पसंद नहीं करते -- वे हिंदुओं में भी अगड़ी जाति और पिछड़ी जाति के लोगों के बीच भेदभाव करते हैं। ’’ भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ वे मुठभेड़ की धमकी दे रहे हैं। चूंकि वे दिल्ली में सत्ता में हैं इसलिए वे बम बरसाने की बातें करते हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि आएं और हमें छूकर दिखाएं। हम उन्हें औकात बता देंगे। ’’ पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के लोग हमला करते हैं तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्होंने जवाबी हमले की धमकी दी थी।
घोष की धमकी पर टीएमसी विधायक गौतम देब ने कहा था कि वो एक आतंकी की भाषा बोल रहे हैं ना कि किसी राजनेता की। देब ने कहा, 'उनकी भाषा हैरान करने वाली है। लोकतंत्र में यह एक राजनेता की भाषा नहीं है बल्कि एक आतंकी की भाषा है।'
दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आज बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के बाद दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!