लाइव न्यूज़ :

ममता बनर्जी ने बीजेपी को बताया धर्म के आधार पर लड़ाने वाला 'लड़ाकू संगठन'

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: June 21, 2018 17:38 IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान का जवाब दिया है।

Open in App

कोलकाता, 21 जूनः पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भारतीय जनता पार्टी को एक 'लड़ाकू संगठन' (Militant Organisation) कहा है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के बयान का जवाब देते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी ना सिर्फ मुस्लिम और इसाइयों को बल्कि हिंदुओं को भी लड़वाती है। हम उनकी तरह आक्रामक संगठन नहीं हैं। उन्होंने चुनौती दी कि भाजपा उनकी पार्टी पर हमला करके दिखाए। भगवा पार्टी की आलोचक रहीं ममता ने यह भी आरोप लगाया कि भाजपा राज्य में वोट हिस्सा बढ़ाने के लिए ईवीएम से छेड़छाड़ कर रही है। उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियां करें क्योंकि इस पर पूरे देश की नजर है। तृणमूल कांग्रेस की विस्तारित कोर समिति की बैठक में उन्होंने कहा , ‘‘ हम भाजपा की तरह चरमपंथी संगठन नहीं हैं। वे अहंकारी और असहिष्णु हैं। वे धार्मिक रूप से पक्षपाती हैं। वे मुस्लिमों , ईसाइयों , सिखों को पसंद नहीं करते -- वे हिंदुओं में भी अगड़ी जाति और पिछड़ी जाति के लोगों के बीच भेदभाव करते हैं। ’’ भाजपा पर प्रहार करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ वे मुठभेड़ की धमकी दे रहे हैं। चूंकि वे दिल्ली में सत्ता में हैं इसलिए वे बम बरसाने की बातें करते हैं। मैं उन्हें चुनौती देती हूं कि आएं और हमें छूकर दिखाएं। हम उन्हें औकात बता देंगे। ’’  पश्चिम बंगाल भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मंगलवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर तृणमूल कांग्रेस के लोग हमला करते हैं तो वे बर्दाश्त नहीं करेंगे और उन्होंने जवाबी हमले की धमकी दी थी। 

ममता ने भाजपा , कांग्रेस , माकपा और माओवादियों पर आरोप लगाया कि बंगाल में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ हाथ मिला लिए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए भगवा दल ईवीएम से छेड़छाड़ कर रहा है। उन्होंने कहा , ‘‘ मतदाता सूची के पुनरीक्षण का काम शुरू हो गया है। सुनिश्चित करिए की प्रक्रिया का पालन किया जाए। ईवीएम से छेड़छाड़ करना भाजपा की आदत है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं को सतर्क रहना चाहिए और उनकी निगरानी करनी चाहिए। ’’ महेशताला में मई में हुए विधानसभा उपचुनावों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस समय इस्तेमाल किए गए 30 फीसदी ईवीएम ठीक से काम नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा , ‘‘ केंद्र सरकार ईवीएम मशीन से छेड़छाड़ करती है। हर मशीन की निगरानी करनी होगी। ’’ महेशताला में तृणमूल कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी। ममता ने अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों से बड़े पैमाने पर संपर्क करने के लिए कहा। 

घोष की धमकी पर टीएमसी विधायक गौतम देब ने कहा था कि वो एक आतंकी की भाषा बोल रहे हैं ना कि किसी राजनेता की। देब ने कहा, 'उनकी भाषा हैरान करने वाली है। लोकतंत्र में यह एक राजनेता की भाषा नहीं है बल्कि एक आतंकी की भाषा है।'

दूसरी तरफ केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो आज बीजेपी के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली में तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय के बाहर धरना दे रहे हैं। हाल ही में हुए पंचायत चुनावों के बाद दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

टॅग्स :ममता बनर्जीपश्चिम बंगालभारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटपुडुचेरी ने बंगाल को 96 पर किया आउट, मोहम्मद शमी को जमकर कूटा, 24 गेंद में 34 रन, 81 से हार

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

भारतWest Bengal: मुर्शिदाबाद में ‘बाबरी शैली की मस्जिद’ के शिलान्यास को देखते हुए हाई अलर्ट, सुरक्षा कड़ी

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतTMC ने MLA हुमायूं कबीर को पार्टी ने किया सस्पेंड, बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने पर दिया था बयान

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: DGCA ने इंडिगो को भेजा नोटिस, प्लाइट्स कैंसिल का मांगा जवाब

भारतGoa Club fire: नाइट क्लब के ऑनर और मैनेजर के खिलाफ FIR दर्ज, अग्निकांड हादसे की जांच में जुटी पुलिस

भारतजब आग लगी तो ‘डांस फ्लोर’ पर मौजूद थे 100 लोग?, प्रत्यक्षदर्शी बोले- हर कोई एक-दूसरे को बचा रहा था और यहां-वहां कूद रहे थे, वीडियो

भारतडांस फ्लोर पर लगी आग..., कुछ ही पलों में पूरा क्लब आग की लपटों में घिरा, गोवा हादसे के चश्मदीद ने बताया

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा