अलीबाग में 12 सरकारी कार्यालयों पर 40 लाख रुपये का पानी का कर बकाया
By भाषा | Updated: April 3, 2021 15:21 IST2021-04-03T15:21:36+5:302021-04-03T15:21:36+5:30

अलीबाग में 12 सरकारी कार्यालयों पर 40 लाख रुपये का पानी का कर बकाया
अलीबाग (महाराष्ट्र), तीन अप्रैल महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के अलीबाग में 12 सरकारी संस्थानों ने पिछले छह वर्षों में स्थानीय नगर निगम का 40.54 लाख रुपये का पानी का कर नहीं चुकाया है।
अलीबाग नगर परिषद के अध्यक्ष प्रशांत नाइक ने बताया कि इनमें सबसे ज्यादा कर सरकारी अस्पताल पर बकाया है। अस्पताल पर पानी के कर के तौर पर 36,68,800 रुपये बकाया है।
अलीबाग तहसील कार्यालय, जिला परिषद, पंचायत समिति, पशु अस्पताल, रायगढ़ जिलाधीश कार्यालय के लघु बचत विभाग पर भी बकाया है।
नाइक ने बताया कि इन कार्यालयों ने पिछले छह वर्षों में 3,85,650 रुपये का कर नहीं चुकाया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।