पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

By भाषा | Updated: October 20, 2021 10:09 IST2021-10-20T10:09:44+5:302021-10-20T10:09:44+5:30

Water tanker and scooter collide in Palghar district, three members of a family died | पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

पालघर (महाराष्ट्र), 20 अक्टूबर महाराष्ट्र के पालघर जिले में पानी के टैंकर और स्कूटर में टक्कर से 32 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी मां और बेटी की मौत हो गई।

पुलिस ने बुधवार को बताया कि हादसा विरार शहर के चंदिप में मंगलवार शाम हुआ। स्कूटर से टक्कर के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।

विरार थाने के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में स्कूटर चला रहे योगेश माधवी (32) और उनकी मां सुनीता (60) की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, योगेश की नौ वर्षीय बेटी वेदा ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज की मदद से टैंकर चालक का पता लगाया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता और मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water tanker and scooter collide in Palghar district, three members of a family died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे