उत्तराखंड की आकस्मिक बाढ़ के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका

By भाषा | Updated: February 14, 2021 16:51 IST2021-02-14T16:51:12+5:302021-02-14T16:51:12+5:30

Water supply is likely to be affected in many parts of Delhi due to sudden floods in Uttarakhand | उत्तराखंड की आकस्मिक बाढ़ के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका

उत्तराखंड की आकस्मिक बाढ़ के चलते दिल्ली के कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका

नयी दिल्ली, 14 फरवरी दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने रविवार को कहा कि उत्तराखंड के चमोली में आकस्मिक बाढ़ आने से दिल्ली में उपरी गंगा नहर से आने वाले पानी में गंदगी ‘अभूतपूर्व स्तर’ तक बढ़ गयी है जिससे राष्ट्रीय राजधानी कई हिस्सों में जलापूर्ति प्रभावित होने की आशंका है।

सिलसिलेवार किये गए ट्वीट में चड्ढा ने कहा कि सोनिया विहार एवं भागीरथी जलशोधन संयंत्र कम क्षमता के साथ काम कर रहे हैं जिससे दक्षिणी, पूर्वी और उत्तर-पूर्वी दिल्ली में आपूर्ति प्रभावित होने की आशंका है। उन्होंने लोगों से पानी का उचित उपयोग करने की अपील की।

आम आदमी पार्टी के विधायक ने ट्वीट किया, ‘‘उत्तराखंड त्रासदी के बाद, उपरी गंगा नहर से दिल्ली में आने वाले पानी में गंदगी अभूतपूर्व स्तर (8000 एनटीयू) तक पहुंच गयी है। फलस्वरूप, दिल्ली जल बोर्ड के सोनिया विहार एवं भागीरथी जलशोधन संयंत्र फिलहाम कम क्षमता के साथ काम कर रहे हैं।’’

उन्होंने दावा किया कि दिल्ली जल बोर्ड ने पर्याप्त संख्या में पानी के टैंकर तैनात किये हैं और पानी से गंदगी कम करने के लिये सभी संभव प्रयास किये जा रहे हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘ गंदगी (टर्बिडिटी) किसी भी द्रव की सापेक्षित शुद्धता का माप है। गंदगी नेफेलोमीट्रिक टर्बिडिटी यूनिट (एनटीयू) में मापी जाती है । पानी में मलबे, गाद, कीचड़, शैवाल , पादप कण, पिघलते ग्लेशियर, लकड़ी के कण या रसायनों के चलते गंदगी अधिक हो सकती है।’’

उत्तराखंड के चमोली जिले में पिछले सप्ताह एक ग्लेशियर के फट जाने के बाद धौलीगंगा और अलकनंदा नदियों में आकस्मिक बाढ़ आ गयी थी और बड़ी तबाही हुई थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Water supply is likely to be affected in many parts of Delhi due to sudden floods in Uttarakhand

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे