दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार से हुई भारी बारिश ने लोगों के सामने बड़ी परेशानियां खड़ी कर दी हैं। दिल्ली के कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। जिससे दफ्तर जाने वाले लोगों को जाम का सामना करना पड़ सकता
शुक्रवार को हरियाणा के हथिनी कुंड बैराज से 1,15,000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया था। जिसके बाद दिल्ली सरकार ने यमुना के किनारे वाले इलाकों में बसे लोगों को अलर्ट जारी किया है।
खबर के अनुसार पहाड़ी इलाकों में हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से हथिनीकुंड बैराज भर गया था। जिस कारण से हरियाणा सरकार ने पानी छोड़ने का फैसला किया है दिल्ली में बाढ़ का खतरा इसलिए भी बढ़ गया है क्योंकि आज हुई दिल्ली-एनसीआर की बारिश से यमुना का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं, यमुना के आसपास रहने वालों को इलाका खाली करने को अब कहा गया है।
शुक्रवार को मौसम विभाग द्वारा जारी की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश का होना जारी रहेगा। मौसम विभाग की मानें तो शुक्रवार को भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, इसका नोएडा और गाजियाबाद में भी देखने को मिलेगा, वहीं दिल्ली में भी दिन भर हल्की-तेज बारिश होती रहेगी।मौसम संबंधी स्थितियों के अनुसार, 'दिल्ली-एनसीआर में अगले 48 घंटों के दौरान बारिश का होना जारी रहेगा। कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं राजधानी में मामूली बारिश देखने के मिलेगी , लेकिन स्थिति सामान्य रहेगी।
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट