मथुरा में पशुचिकित्सा विवि के फार्म पर चौकीदार की गला रेतकर हत्या

By भाषा | Updated: June 9, 2021 19:50 IST2021-06-09T19:50:10+5:302021-06-09T19:50:10+5:30

Watchman murdered by slitting his throat on the farm of Veterinary University in Mathura | मथुरा में पशुचिकित्सा विवि के फार्म पर चौकीदार की गला रेतकर हत्या

मथुरा में पशुचिकित्सा विवि के फार्म पर चौकीदार की गला रेतकर हत्या

मथुरा (उप्र), नौ जून मथुरा में बीती रात पं. दीनदयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान के माधुरी कुण्ड गांव स्थित फार्म पर ड्यूटी कर रहे एक चौकीदार की गला रेतकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्रीश चंद्र ने बुधवार को बताया, ‘‘हत्या का पता मंगलवार की रात उस समय चला, जब रात बारह बजे से सुबह आठ बजे की पाली में ड्यूटी करने दूसरे चौकीदार गुलाब सिंह फार्म पहुंचे। उन्होंने देखा कि चौकीदार भीकू बघेल (58) चारपाई पर खून से लथपथ पड़ा है। उसकी मौत हो चुकी थी।’’

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर हत्यारों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पाया कि हत्यारों ने मृतक के सिर व गले पर किसी तेज धारदार हथियार से वार किए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Watchman murdered by slitting his throat on the farm of Veterinary University in Mathura

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे