WATCH Tamil Nadu BJP Annamalai: 27 दिसंबर घर के बाहर खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे?, अन्नामलाई बोले- द्रमुक सरकार हट नहीं जाती सैंडल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर चलेंगे, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 26, 2024 21:54 IST2024-12-26T21:53:03+5:302024-12-26T21:54:18+5:30

WATCH Tamil Nadu BJP Annamalai: आरोपी गणसेकरन द्रमुक का पदाधिकारी है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इसका खंडन किया है।

watch Tamil Nadu BJP’s Annamalai mounts bid to oust Stalin-led DMK govt ‘Will forego shoes, whip myself, fast for 48 days see video | WATCH Tamil Nadu BJP Annamalai: 27 दिसंबर घर के बाहर खुद को 6 बार कोड़े मारेंगे?, अन्नामलाई बोले- द्रमुक सरकार हट नहीं जाती सैंडल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर चलेंगे, देखें वीडियो

photo-ani

Highlightsअन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना की ओर जाए।आरोप लगाया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है। यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी द्रमुक का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है।

WATCH Tamil NaduBJP Annamalai: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने बृहस्पतिवार को कहा कि जब तक द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) सरकार हट नहीं जाती तब तक वह सैंडल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर चलेंगे। अन्नामलाई ने कहा कि वह 27 दिसंबर को सुबह 10 बजे अपने घर के बाहर खुद को छह बार कोड़े मारेंगे ताकि लोगों का ध्यान अन्ना विश्वविद्यालय की छात्रा के यौन उत्पीड़न की घटना की ओर जाए। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि आरोपी गणसेकरन द्रमुक का पदाधिकारी है, वहीं सत्तारूढ़ पार्टी ने इसका खंडन किया है।

भाजपा नेता ने द्रमुक नेताओं के साथ आरोपी की तस्वीरें दिखाते हुए आरोप लगाया कि वह सत्तारूढ़ पार्टी की छात्र शाखा का पदाधिकारी है। वहीं तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि यौन उत्पीड़न मामले का आरोपी द्रमुक का प्राथमिक सदस्य भी नहीं है। भाजपा नेता यहां संवाददाताओं से कहा कि चूंकि आरोपी द्रमुक से जुड़ा है इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की।

 

उन्होंने ऐसे अपराधों को रोकने के लिए निर्भया निधि के इस्तेमाल के बारे में जानना चाहा। अन्नामलाई ने प्राथमिकी लिखने के तरीके पर भी सवाल उठाए और कहा कि इसे इस तरह से लिखा गया है जैसे कि पीड़िता ने कोई अपराध किया हो। उन्होंने कहा,‘‘द्रमुक (सरकार) को पीड़िता की पहचान उजागर करने में शर्म आनी चाहिए।’’

उन्होंने घोषणा की कि जब तक द्रमुक सरकार नहीं हट जाती तब तक वह जूते नहीं पहनेंगे। भाजपा नेता ने कहा कि वह भगवान मुरुगा की पूजा करके 48 दिन का ‘विराथम’ (आध्यात्मिक व्रत) करेंगे और फरवरी 2025 तक राज्य के सभी छह ‘अरुपदई’ मंदिरों में पूजा अर्चना करेंगे।

Web Title: watch Tamil Nadu BJP’s Annamalai mounts bid to oust Stalin-led DMK govt ‘Will forego shoes, whip myself, fast for 48 days see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे