Sambhal Aloo News: तुलसी मानस मंदिर में रखा गया चमत्कारी आलू?, दिव्य छवि देखने उमड़ रहे भक्त, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 11, 2025 11:29 IST2025-03-11T11:26:50+5:302025-03-11T11:29:41+5:30

Sambhal Aloo News: मंदिर के राम दरबार में रखे गए आलू को "भगवान का अवतार" माना जा रहा है, जो दूर-दूर से भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

watch Sambhal Aloo News live Miraculous potato kept Tulsi Manas temple Devotees flocking see divine image, watch video | Sambhal Aloo News: तुलसी मानस मंदिर में रखा गया चमत्कारी आलू?, दिव्य छवि देखने उमड़ रहे भक्त, देखें वीडियो

file photo

Highlightsदिव्य छवि वाला आलू एक अवतार का रूप है।वंश गोपाल तीर्थ के पास खेमा गांव में पाया गया था।हमने इसे मंदिर में स्थापित करने का फैसला किया।

Sambhal Aloo News:संभल के तुलसी मानस मंदिर में उस आलू को देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु एकत्रित हुए, जिस पर ‘‘भगवान की छवि चमत्कारी रूप से दिखाई देने’’ का दावा किया जा रहा है। मंदिर के राम दरबार में रखे गए आलू को "भगवान का अवतार" माना जा रहा है, जो दूर-दूर से भक्तों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है।

   

मंदिर के महंत शंकर दास ने सोमवार को कहा, ‘‘दिव्य छवि वाला आलू एक अवतार का रूप है। यह वंश गोपाल तीर्थ के पास खेमा गांव में पाया गया था। यहां दर्शन के लिए आए एक भक्त ने बताया कि आलू में छवि दिखाई दी थी, इसलिए हमने इसे मंदिर में स्थापित करने का फैसला किया।’’

 

उन्होंने कहा, ‘‘चूंकि यह माना जाता है कि भगवान कल्कि संभल में अपना अवतार लेंगे, इसलिए इस दिव्य आलू को उनके आगमन से पहले एक संकेत के रूप में देखा जा रहा है। होली के आगमन से पूर्व इस पवित्र छवि के प्रकट होने से उत्सव में चार चांद लग गए हैं।" शंकर दास ने दावा किया कि आलू पर बनी छवि ‘‘स्पष्ट रूप से नंदी, भगवान शिव और कछुए’’ से मिलती- जुलती है।


दर्शन करने आए श्रद्धालुओं में से एक मोहित रस्तोगी ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "मैंने सुना है कि तुलसी मानस मंदिर में भगवान आलू के रूप में प्रकट हुए हैं, इसलिए मैं खुद इसे देखने आया हूं। यह देखकर मेरा दिल खुशी से भर गया है और ऐसा लग रहा है कि संभल में भगवान कल्कि का आगमन निकट है।" 

Web Title: watch Sambhal Aloo News live Miraculous potato kept Tulsi Manas temple Devotees flocking see divine image, watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे