WATCH: भारत ने पोखरण में कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली VSHORADS का किया सफल परीक्षण

By रुस्तम राणा | Updated: October 5, 2024 16:11 IST2024-10-05T16:08:36+5:302024-10-05T16:11:57+5:30

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चौथी पीढ़ी की VSHORADS (बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली) मिसाइलों के उड़ान परीक्षणों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना को बधाई दी।

WATCH: India successfully test-fires short-range air defence missile system VSHORADS in Pokhran | WATCH: भारत ने पोखरण में कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली VSHORADS का किया सफल परीक्षण

WATCH: भारत ने पोखरण में कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली VSHORADS का किया सफल परीक्षण

HighlightsDRDO ने चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत लघु हथियार प्रणाली वीएसएचओआरएडीएस के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किएमिसाइल के सफल परीक्षण के बाद रक्षा मंत्री ने DRDO और भारतीय सेना को बधाई दी

पोखरण (राजस्थान): भारत ने शुक्रवार को राजस्थान के पोखरण फायरिंग रेंज में बहुत कम दूरी की वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली के तीन सफल उड़ान परीक्षण किए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को चौथी पीढ़ी की VSHORADS (बहुत कम दूरी की वायु रक्षा प्रणाली) मिसाइलों के उड़ान परीक्षणों के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) और भारतीय सेना को बधाई दी।

रक्षा मंत्रालय के कार्यालय ने 'एक्स' पर कहा, "डीआरडीओ इंडिया ने पोखरण से चौथी पीढ़ी की तकनीकी रूप से उन्नत लघु हथियार प्रणाली वीएसएचओआरएडीएस के तीन उड़ान परीक्षण सफलतापूर्वक किए हैं।" सिंह ने कहा कि आधुनिक तकनीकों से लैस यह नई मिसाइल सशस्त्र बलों को हवाई खतरों के खिलाफ और अधिक तकनीकी बढ़ावा देगी।

वीएसएचओआरएडीएस एक मानव-पोर्टेबल वायु रक्षा प्रणाली है जिसे अनुसंधान केंद्र इमारत (आरसीआई) द्वारा अन्य डीआरडीओ प्रयोगशालाओं और भारतीय उद्योग भागीदारों के सहयोग से स्वदेशी रूप से डिजाइन और विकसित किया गया है।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि मिसाइल में लघु प्रतिक्रिया नियंत्रण प्रणाली (आरसीएस) और एकीकृत वैमानिकी सहित कई नवीन प्रौद्योगिकियां शामिल हैं, जो परीक्षणों के दौरान सफलतापूर्वक सिद्ध हो चुकी हैं।

Web Title: WATCH: India successfully test-fires short-range air defence missile system VSHORADS in Pokhran

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे