गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 4, 2021 16:05 IST2021-12-04T16:05:19+5:302021-12-04T16:05:19+5:30

Wanted crook arrested in gangster act case | गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार

गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, चार दिसंबर गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित एक बदमाश को थाना जारचा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौ-हत्या के मामले में पूर्व में गिरफ्तार किए गए मेहरबान पुत्र महमूद पर थाना जारचा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। वह पांच माह से फरार चल रहा था तथा उसकी गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था।

उन्होंने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर थाना जारचा पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार किया है। उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wanted crook arrested in gangster act case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे