गाजियाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: October 8, 2021 01:30 IST2021-10-08T01:30:24+5:302021-10-08T01:30:24+5:30

Wanted criminal arrested after encounter with police in Ghaziabad | गाजियाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

गाजियाबाद में पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद वांछित अपराधी गिरफ्तार

गाजियाबाद (उप्र), सात अक्टूबर दो दर्जन आपराधिक मामलों में वांछित एक बदमाश यहां लोनी में पुलिस के साथ मुठभेड़ में गोली लगने से बृहस्पतिवार को घायल हो गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह घटना रात करीब साढ़े आठ बजे हुई, जब नियमित जांच के दौरान पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार एक व्यक्ति को रुकने का इशारा, लेकिन वह रुकने के बजाय पीछे मुड़कर भाग गया।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) ने बताया कि जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो उसने गोलियां चलानी शुरू कर दीं जिसके बाद पुलिस की जवाबी कार्रवाई में वह घायल हो गया और उसे उपचार के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने बताया कि घायल की पहचान शौकीन उर्फ मोटा के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बागपत का रहने वाला है। वह दो दर्जन मामलों में वांछित था। उसके पास से 315 बोर की एक देसी पिस्तौल, एक कारतूस और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wanted criminal arrested after encounter with police in Ghaziabad

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे