पार्टी के नाम, चुनाव चिह्न पर आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें : रजनीकांत मंच

By भाषा | Updated: December 15, 2020 21:04 IST2020-12-15T21:04:51+5:302020-12-15T21:04:51+5:30

Wait for official announcement on party name, election symbol: Rajinikanth Manch | पार्टी के नाम, चुनाव चिह्न पर आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें : रजनीकांत मंच

पार्टी के नाम, चुनाव चिह्न पर आधिकारिक घोषणा की प्रतीक्षा करें : रजनीकांत मंच

चेन्नई, 15 दिसंबर रजनीकांत से जुड़े संगठन ‘रजनी मक्कल मंद्रम’ (आरएमएम) ने मंगलवार को अपने सदस्यों से कहा कि वे अभिनेता द्वारा जल्दी ही शुरू होने वाली पार्टी के नाम और चुनाव आयोग द्वारा आवंटित चुनाव चिह्न के बारे में 'आधिकारिक' घोषणा की प्रतीक्षा करें।

आरएमएम ने मीडिया के एक हिस्से में आयी खबरों का हवाला देते हुए अपने प्रशंसकों और समर्थकों से इंतजार करने की अपील की। खबरों में रजनीकांत द्वारा जल्दी ही शुरू की जाने वाली पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न का जिक्र किया गया था।

आरएमएम ने एक बयान में कहा, "हम पदाधिकारियों से अनुरोध करते हैं कि वे तब तक प्रतीक्षा करें, जब तक कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा आधिकारिक घोषणा नहीं की जाती।"

आरएमएम ने हालांकि इन खबरों को खंडन नहीं किया।

रजनीकांत ने हाल ही में कहा था कि वह जनवरी 2021 में अपनी राजनीतिक पार्टी शुरू करेंगे और उनकी पार्टी अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनाव में उतरेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Wait for official announcement on party name, election symbol: Rajinikanth Manch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे