राजस्थान में पंचायत समिति सदस्य चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान
By भाषा | Updated: December 5, 2020 12:09 IST2020-12-05T12:09:19+5:302020-12-05T12:09:19+5:30

राजस्थान में पंचायत समिति सदस्य चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान
जयपुर, पांच दिसंबर राजस्थान के 21 जिलों में जिला परिषद और पंचायत समिति सदस्यों के चौथे चरण के चुनाव के लिए शनिवार को मतदान हो रहा है, जहां सुबह दस बजे तक लगभग 11 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने वोट डाले।
राज्य निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 7.30 बजे मतदान शुरू हुआ और सुबह 10 बजे तक 11.93 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 21 जिलों की 46 पंचायत समितियों के 908 सदस्यों और उनसे संबंधित जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है।
उन्होंने बताया कि चौथे चरण में 7346 मतदान केंद्रों पर 52 लाख 55 हजार 889 मतदाता अपने मताधिकारों का प्रयोग कर सकेंगे। इसमें 27 लाख 12 हजार 627 पुरुष, 25 लाख 43 हजार 244 महिलाएं और 18 अन्य मतदाता हैं।
उन्होंने बताया कि मतगणना आठ दिसंबर को जिला मुख्यालयों में होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।