मिजोरम में तुरिअल विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

By भाषा | Updated: October 30, 2021 09:36 IST2021-10-30T09:36:54+5:302021-10-30T09:36:54+5:30

Voting begins in Mizoram's Turial Assembly seat | मिजोरम में तुरिअल विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

मिजोरम में तुरिअल विधानसभा सीट पर मतदान शुरू

आइजोल, 30 अक्टूबर मिजोरम में तुरिअल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान आरंभ हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

कोलासिब जिले की इस सीट पर जोराम पीपुल्स मूवमेंट (जेपीएम) के मौजूदा विधायक एंड्रयू एच थंगलियाना के निधन के बाद उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने इस सीट पर के. ललदावंगलियाना को जबकि जीपीएम ने ललत्लांगमावी को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए चालरोसांगा राल्ते और भारतीय जनता पार्टी ने के. लालदिनथारा को उम्मीदवार बनाया है।

बहरहाल, मुख्य मुकाबला एमएनएफ, कांग्रेस और जीपीएम के बीच रहने की संभावना है।

इस सीट के लिए 27 केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम छह बजे तक चलेगा। उपचुनाव में कुल 17,911 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। मतगणना कोलासिब गवर्नमेंट कॉलेज में दो नवंबर को होगी।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. जवाहर ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राज्य बलों के अलावा केंद्रीय अर्द्धसैन्य बल की कम से कम एक टुकड़ी को तैनात किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting begins in Mizoram's Turial Assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे