Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी समेत कई और नेताओं ने डाला वोट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2022 10:53 AM2022-08-06T10:53:39+5:302022-08-06T11:23:35+5:30

Vice President Election: आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के लिए चुवाव हो गया है। यह चुनाव सुबह 10 बजे से शुरू हुआ है और शान पांच बजे तक चलेगा। इसके बाद मतगणना होगी।

Voting begins for Vice Presidential election 2022 many more leaders including PM Modi cast their votes | Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी समेत कई और नेताओं ने डाला वोट

Vice President Election: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग शुरू, PM मोदी समेत कई और नेताओं ने डाला वोट

Highlightsउपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है। ऐसे में पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने अपना वोट डाला है। NDA की तरफ से मैदान में जगदीप धनखड़ खड़े हैं तो विपक्ष ने मार्गरेट अल्वा पर दांव चला है।

Vice President Election: पीएम मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपना वोट डाला है। उनके साथ कई और नेताओं ने भी वोट डालना शुरू कर दिया है। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह और अश्विनी वैष्णव ने भी अपना वोट दिया है। 

आपको बता दें कि भारत के अगले उपराष्ट्रपति के चयन के लिए मतदान शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे से शुरू हो गया है। यह मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा, जिसके बाद मतगणना होगी। 

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी, केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपना वोट डाला।

वहीं विपक्ष की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री और कांग्रेस सांसद डॉ मनमोहन सिंह ने संसद में अपना वोट डाला है। वह चलने में असमर्थ है, इसलिए वे व्हीलचेयर पर आए है और अपना वोट डाला है। 

ये है उम्मीदवार

आपको बता दें कि उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रत्याशी एवं पश्चिम बंगाल के पूर्व राज्यपाल जगदीप धनखड़ (71) का मुकाबला विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा (80) से है। 

ऐसे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पास लोकसभा में पूर्ण बहुमत और राज्यसभा में 91 सदस्य होने के मद्देनजर धनखड़ को अपनी प्रतिद्वंद्वी पर स्पष्ट बढ़त हासिल है। उनके मौजूदा उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू की जगह लेने की संभावना अधिक है, जिनका कार्यकाल 10 अगस्त को समाप्त हो रहा है। 

गौरतलब है कि लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसद, जिनमें मनोनीत सदस्य भी शामिल हैं, उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान करने के लिए पात्र हैं। संसद के दोनों सदनों में कुल 788 सांसद हो सकते हैं, जिनमें से उच्च सदन की आठ सीट फिलहाल रिक्त हैं। ऐसे में उपराष्ट्रपति चुनाव में 780 सांसद वोट डालने के लिए पात्र हैं।
 

Web Title: Voting begins for Vice Presidential election 2022 many more leaders including PM Modi cast their votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे