हिमाचल में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर मतदान आरंभ

By भाषा | Updated: October 30, 2021 09:51 IST2021-10-30T09:51:25+5:302021-10-30T09:51:25+5:30

Voting begins for one Lok Sabha and three assembly seats in Himachal | हिमाचल में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर मतदान आरंभ

हिमाचल में लोकसभा की एक और विधानसभा की तीन सीटों पर मतदान आरंभ

शिमला, 30 अक्टूबर हिमाचल प्रदेश में मंडी लोकसभा सीट और अर्की, फतेहपुर तथा जुब्बल-कोटखाई विधानसभा सीटों पर उप चुनाव के लिए शनिवार को सुबह आठ बजे मतदान आरंभ हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि उपचुनाव के लिए 2,484 मतदान केन्द्र तथा 312 सहायक मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। मंडी लोकसभा क्षेत्र में 12,99,756 मतदाता हैं, वहीं, फतेहपुर में 87,222, अर्की में 92,609 और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में 70,965 पात्र मतदाता हैं।

इन चारों सीट पर उप चुनाव, मौजूदा सांसद और विधायकों के निधन के चलते कराए जा रहे हैं। इन सभी सीटों के लिए मतगणना दो नवंबर को की जाएगी।

मंडी लोकसभा सीट के लिए छह उम्मीदवार और तीन विधानसभा सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voting begins for one Lok Sabha and three assembly seats in Himachal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे