दिल्ली में मतदाता सूची संशोधन अभियान को ‘वोटर उत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा

By भाषा | Updated: October 30, 2021 13:49 IST2021-10-30T13:49:03+5:302021-10-30T13:49:03+5:30

Voter list revision drive to be celebrated as 'Voter Utsav' in Delhi | दिल्ली में मतदाता सूची संशोधन अभियान को ‘वोटर उत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा

दिल्ली में मतदाता सूची संशोधन अभियान को ‘वोटर उत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर दिल्ली की मतदाता सूची में विशेष संशोधन के दौरान एक नवंबर से मतदाताओं के नाम दर्ज करने के लिए जागरूकता संदेशों के प्रचार के लिए शहर में बसों पर पोस्टर लगाए जाएंगे और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया जाएगा। चुनाव अधिकारियों ने इसे मतदाताओं के लिए एक महीने तक चलने वाले उत्सव के रूप में मनाने की योजना बनाई है।

इस अभ्यास के दौरान, कोई भी व्यक्ति जिसकी उम्र 1 जनवरी, 2022 को 18 साल हो रही हो या उससे ज्यादा हो तो वे मतदाता के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के पात्र होंगे। अंतिम सूची पांच जनवरी को प्रकाशित होगी। दिल्ली मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय इस प्रक्रिया को सुचारू रूप से संचालित करने और किसी भी मतदाता का नाम न छूट पाए, इसे सुनिश्चित करने की तैयारी में लगा है।

जागरूकता अभियान के पोस्टर में ‘दिल्ली का वोटर उत्सव’ और ‘चलो वोटर बनें हम’ को ‘टैगलाइन’ बनाया गया है। दिल्ली में इससे पहले मतदाता सूची जनवरी 2021 में प्रकाशित हुई थी, जिसके अनुसार उस समय शहर में पात्र मतदाताओं की कुल संख्या 1.48 करोड़ से अधिक थी।

दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए फॉर्म (आवेदन)-6 के साथ तस्वीर, उम्र प्रमाण और निवास प्रमाण को ऑनलाइन या मतदाता हेल्पलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से आवेदन करना होगा। उन्होंने सभी नव पात्र लोगों और बचे मतदाताओं से अपील की है कि वह तत्काल ऐप डाउनलोड करें और इस दौरान मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराएं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Voter list revision drive to be celebrated as 'Voter Utsav' in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे