मेंगलुरु, 15 नवंबर विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 13 नवंबर को पवित्र उपवन (नागबन) में एक मूर्ति को अपवित्र किए जाने की निंदा करते हुए इसके खिलाफ सोमवार को यहां कोडीकल में विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कोडीकल से नागभ्रमस्थान तक मार्च निकाला। विरोध के समर्थन में इलाके में दुकानें और अन्य व्यापारिक प्रतिष्ठान भी बंद रहे। इस दौरान बसें और अन्य वाहन भी सड़कों से नदारद रहे।
विहिप के क्षेत्रीय सचिव शरण पंपवेल ने प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि कुछ उपद्रवी एवं असामाजिक तत्व हिंदुओं के पूजा स्थलों को बार-बार नुकसान पहुंचा रहे हैं। उन्होंने पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की।
गुरुपुर वज्रदेही मठ के राजशेखरानंद स्वामी ने कहा कि अगर 24 दिन के भीतर दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो दक्षिण कन्नड़ जिले में बंद का आयोजन किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।