नयी दिल्ली, 17 नवम्बर कोरोना वायरस से जुड़ी ‘भाषा’ से मंगलवार को जारी देश-दुनिया की खबरें इस प्रकार है:-
दि6 वायरस लीड मामले
कोरोना वायरस: देश में संक्रमण के नए मामलों में आई गिरावट
नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आने वाले नए मामलों की संख्या चार महीने बाद 30,000 से नीचे रही और इसके साथ ही भारत में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 88.74 लाख हो गई।
प्रादे8 पुडुचेरी वायरस मामले
पुडुचेरी में कोविड-19 के 72 नए मामले
पुडुचेरी, पुडुचेरी में कोविड-19 के 72 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 36,409 हो गई।
प्रादे3 तेलंगाना वायरस मामले
तेलंगाना में कोविड-19 के 952 नए मामले, तीन और लोगों की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 952 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2.59 लाख के पास पहुंच गए। वहीं तीन और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,410 हो गई।
प्रादे6 झारखंड वायरस मामले
झारखंड में कोविड-19 के 166 नए मामले, चार और संक्रमितों की मौत
रांची, झारखंड में बीते चौबीस घंटों में कोविड-19 से चार व्यक्तियों की मौत हो गई जिसके चलते राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 928 हो गयी।
अर्थ6 एडीबी वैक्सीन
विकासशील देशों में वैक्सीन वितरण को एडीबी ने 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए
नयी दिल्ली, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) ने अपने सदस्य विकासशील देशों को कोरोना वायरस का टीका उपलब्ध कराने के लिए 2.03 करोड़ डॉलर आवंटित किए हैं। एडीबी ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि वैक्सीन का वितरण समानता वाला तथा प्रभावी तरीके से हो।
खेल1 खेल वायरस उरूग्वे
उरूग्वे के सुआरेज और मुनोज कोरोना पॉजिटिव
मोंटेवीडियो (उरूग्वे) , उरूग्वे के लुई सुआरेज और गोलकीपर रौद्र्रिगो मुनोज कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं। उरूग्वे फुटबॉल संघ ने यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।