वायरस अपडेट
By भाषा | Updated: February 1, 2021 13:53 IST2021-02-01T13:53:15+5:302021-02-01T13:53:15+5:30

वायरस अपडेट
नयी दिल्ली, एक फरवरी ‘पीटीआई-भाषा’ की विभिन्न फाइलों से सोमवार को जारी कोरोना वायरस से संबंधित देश और दुनिया के मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
अर्थ48 बजट कोविड खर्च
बजट में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान
नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है।
दि9 वायरस लीड मामले
कोविड-19: भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 11,427 नए मामले आए सामने, 118 और लोगों की मौत
नयी दिल्ली, भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में 11,427 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,07,57,610 हो गई है।
प्रादे13 तेलंगाना वायरस
तेलंगाना में कोविड-19 के 118 नए मामले, दो और लोगों की मौत
हैदराबाद, तेलंगाना में कोविड-19 के 118 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,94,587 हो गए। वहीं वायरस से दो और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,601 हो गई।
प्रादे28 पुडुचेरी वायरस मामला
पुडुचेरी में कोविड-19 के 28 नए मामले, तीन लोगों की मौत
पुडुचेरी, पुडुचेरी में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 28 नए मामले सामने आए हैं और तीन लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
प्रादे20 नोएडा वायरस मामले
नोएडा में कोविड-19 के चार नए मामले
नोएडा, नोएडा में कोविड-19 के चार नए मामले आने से सोमवार को संक्रमितों की संख्या 25,361 हो गयी।
प्रादे19 अरुणाचल वायरस
अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं
ईटानगर, अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 का कोई नया मामला नहीं आया है। राज्य के एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने सोमवार को इस बारे में बताया।
प्रादे16 महाराष्ट्र वायरस ठाणे
महाराष्ट्र: ठाणे में कोविड-19 के 262 नए मामले, चार और लोगों की मौत
ठाणे, महाराष्ट्र के ठाणे जिले में कोविड-19 के 262 नए मामले सामने आने के बाद यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 2,53,889 हो गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।