विरार अस्पताल आग : प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा

By भाषा | Updated: April 23, 2021 12:09 IST2021-04-23T12:09:51+5:302021-04-23T12:09:51+5:30

Virar Hospital Fire: Announcement of five lakh rupees assistance to each deceased's family | विरार अस्पताल आग : प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा

विरार अस्पताल आग : प्रत्येक मृतक के परिवार को पांच लाख रुपये की सहायता राशि की घोषणा

मुंबई, 23 अप्रैल महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पालघर जिले के विरार में अस्पताल में लगी आग में जान गंवाने वाले 13 कोविड-19 मरीजों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की शुक्रवार को घोषणा की।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि हादसे में बुरी तरह घायल होने वाले लोगों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।

विरार के चार मंजिला विजय वल्लभ अस्पताल के दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू में शुक्रवार तड़के आग लगने से कोरोना के 13 मरीजों की मौत हो गई। हादसे में मरने वालों में पांच महिलाएं और आठ पुरुष थे।

एक अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त अस्पताल में 90 मरीज भर्ती थे जिनमें से 18 आईसीयू में थे।

एक एसी में विस्फोट होने के बाद यह आग लगी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Virar Hospital Fire: Announcement of five lakh rupees assistance to each deceased's family

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे