शादी में शख्स ने किया ऐसा डांस, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, लोगों ने कहा- नागिन डांस का नया वर्जन है ये , वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 11, 2021 10:32 IST2021-08-11T09:50:03+5:302021-08-11T10:32:28+5:30

सोशल मीडिया पर इऩ दिनों शादी के वीडियो खूब वायरल हो रहे है । ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स नागिन डांस का एक नया वर्जन लेकर आया है और मस्त अंदाज में डांस कर रहा है ।

viral video of man doing funny dance in party people were laugh watching his step | शादी में शख्स ने किया ऐसा डांस, देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान, लोगों ने कहा- नागिन डांस का नया वर्जन है ये , वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशख्स ने शादी में मजेदार अंदाज में किया नागिन डांस लोगों ने कहा कि आ गया नागिन डांस का नया वर्जन आखिर में शख्स के दोस्त ने उसे किसी तरह हटाया

मुंबई : सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है । ऐसे में कुछ वीडियोज इतने मजेदार होते है , जिन्हें देखकर आपकी हंसी छूट जाती है तो कभी आपको हैरानी भी होती है । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इऩ दिनों खूब वायरल हो रहा है । 

शादियों में आपने लोगों को मजेदार अंदाज में तो डांस करते देखा होगा । कभी कोई भोजपुरी गाने पर जमकर ठुमके लगाता है तो वहीं कई लोग ऐसे होते हैं जो बेसुध होकर अपनी धुन में डांस करते हैं। सब से भी ज्यादा फेमस डांस है,नागिन डांस । यह हमारे देश की लगभग हर किसी शादी में देखने को मिलेगा । इस डांस को करने का हर किसी का अपना एक नया और अलग स्टाइल है।

वीडियो में एक शख्स बड़े अजीब तरीके से डांस करता हुआ नजर आ रहा है । उसको देख कर ऐसा लग रहा है कि नागिन डांस करते-करते उसका नाग फंस गया । कहने का मतलब है कि वह एक ही पोजिशन में अटका हुआ है । उसको देखकर लोग हंस रहे हैं । वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का मजेदार माहौल चल रहा । लोग दिल खोल कर एक दूसरे के साथ डांस कर रहे हैं लेकिन इनमें से एक शख्स  नागिन डांस करते करते रुक जाता,जिसके बाद उसका दोस्त आता है और उसे साइड कर देता है ।

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर official_niranjanm87 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया । यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है । लोग इस वीडियो को जमकर  शेयर कर रहे हैं और इसपर एक यूजर ने कहा कि शादी में ऐसा नागिन डांस पहली बार देखा । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि जज्बात को कंट्रोल करना सीखो भाई । 
 

Web Title: viral video of man doing funny dance in party people were laugh watching his step

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे