वायरल वीडियोः 'बॉस' नहीं चाहता था पानी में भीगे जूते, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर अब लोगों की हंसी नहीं रुक रही

By वैशाली कुमारी | Updated: August 6, 2021 21:19 IST2021-08-06T21:19:09+5:302021-08-06T21:19:09+5:30

15 सेकंड का यह वीडियो लोगों को इस समय खूब हंसा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे बार-बार देख रहे हैं।

Viral Video: Boss didn't want shoes soaked in water, but something happened that people can't stop laughing after seeing | वायरल वीडियोः 'बॉस' नहीं चाहता था पानी में भीगे जूते, लेकिन हुआ कुछ ऐसा जिसे देखकर अब लोगों की हंसी नहीं रुक रही

इस वीडियो को ढाई लाख से अधिक व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

Highlightsट्विटर पर इस वीडियो को @lnstant_regret_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है।15 सेकंड का यह वीडियो लोगों को इस समय खूब हंसा रहा है।इस वीडियो को ढाई लाख से अधिक व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

इंटरनेट पर किसी चीज को वायरल होने में ज्यादा समय नहीं लगता है। कुछ ऐसा ही हुआ है एक जनाब के साथ। उनका भी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल 15 सेकंड का यह वीडियो लोगों को इस समय खूब हंसा रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे बार-बार देख रहे हैं। कहते हैं किसी के गिरने पर हंसना नहीं चाहिए लेकिन जब बात एक ऐसे बॉस की हो जो अपने जूतों को भीगने से बचाने के लिए दूसरों के जूते गीले करवा दे तो लोगों का हंसना तो बनता है। 

ट्विटर पर इस वीडियो को @lnstant_regret_ नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘बॉस अपने जूतों को गिला नहीं करना चाहता था। '

दरअसल वायरल क्लिप में देखा जा सकता है कि, सड़क पर पानी बह रहा है। एक आदमी उसमें से होता हुआ दूसरी तरफ पहुंचता है। मतलब, वो अपने जूते गीले कर लेता है। लेकिन दूसरा शख्स ऐसा नहीं करना चाहता, जिसे ट्विटर यूजर ने ‘बॉस’ कहा है। अब जो बंदा पहले गया था वो बॉस की सहूलियत के लिए पानी पर लकड़ी का बॉक्स डाल देता है ताकि दूसरे साहब के जूते पानी में जरा भी ना भीगें। 

लेकिन, जैसे ही मिस्टर बॉस, उस लकड़ी के फट्टे पर अपना पैर रखते है वो धड़ाम से जमीन पर गिर जाते हैं। अब जूते क्या बॉस पूरे के पूरे गीले हो जाते हैं। खैर अब तक इस वीडियो को ढाई लाख से अधिक व्यूज और 11 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। लोग अब इस वीडियो को देख तरह-तरह के फनी कमेंट कर रहे हैं।

Web Title: Viral Video: Boss didn't want shoes soaked in water, but something happened that people can't stop laughing after seeing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे