उप्र के मुजफ्फरनगर जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 24 लोग घायल

By भाषा | Updated: July 23, 2021 14:10 IST2021-07-23T14:10:37+5:302021-07-23T14:10:37+5:30

Violent clash between two groups in UP's Muzaffarnagar district, 24 injured | उप्र के मुजफ्फरनगर जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 24 लोग घायल

उप्र के मुजफ्फरनगर जिले में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प, 24 लोग घायल

मुजफ्फनगर (उप्र), 23 जुलाई उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में भूमि को लेकर हुए विवाद के कारण एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प हो गई, जिसमें करीब 24 लोग घायल हो गए।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि घटना चरथावल थाना क्षेत्र के अलावलपुर गांव में बृहस्पतिवार रात हुई।

पुलिस अधीक्षक (नगर) अर्पित विजयवर्गीय ने बताया कि 100 लोगों के खिलाफ दंगा करने समेत भादंवि की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है जिनमें से 26 नामजद हैं। मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर पथराव किया और लाठियां भांजी। पुलिस के मौके पर पहुंच हस्तक्षेप करने पर स्थिति को नियंत्रित किया गया। एहतियाती तौर पर गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violent clash between two groups in UP's Muzaffarnagar district, 24 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे