बीते कुछ दिन में घाटी में हिंसा करने वालों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी: पांडा

By भाषा | Updated: October 8, 2021 01:38 IST2021-10-08T01:38:30+5:302021-10-08T01:38:30+5:30

Violence in the Valley in the last few days will have to pay a heavy price: Panda | बीते कुछ दिन में घाटी में हिंसा करने वालों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी: पांडा

बीते कुछ दिन में घाटी में हिंसा करने वालों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी: पांडा

नयी दिल्ली, सात अक्टूबर भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने बृहस्पतिवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में घाटी में हिंसा करने वालों और अन्य देशों में उनके प्रायोजकों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी होगी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवाद के खतरों से निपटने में ''नाटकीय परिवर्तन'' हुआ है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सार्वजनिक जीवन के 20 साल पूरे होने पर एक थिंक-टैंक द्वारा तैयार एक रिपोर्ट जारी करने के बाद यहां मीडिया से बातचीत के दौरान यह टिप्पणी की।

पांडा ने कहा, ''हमने राज्य प्रायोजित आतंकवादी संगठनों द्वारा सीमा पार आतंकवाद का सामना किया है, और दशकों से भारत में एक रवैया विकसित हुआ है कि हम उनका सामना नहीं कर सकते, हमें उसके साथ रहना होगा। लेकिन नीतिगत निर्णय लेने से यह नाटकीय रूप से बदल गया है।''

उन्होंने दावा किया कि पिछले कुछ वर्षों में आतंकवादी खतरों से निपटने में काफी बदलाव आया है।

जम्मू-कश्मीर में हाल में आतंकवादियों द्वारा आम लोगों की हत्या किए जाने की घटनाओं पर भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा, ''मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि पिछले दो-तीन दिनों में हिंसा और हत्याओं के घृणित कृत्यों को अंजाम देने वालों तथा अन्य देशों में उनके प्रायोजकों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Violence in the Valley in the last few days will have to pay a heavy price: Panda

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे