गिरिडीह में ग्रामीणों ने ‘चोर’ को पीट पीटकर मार डाला, चार हिरासत में

By भाषा | Updated: December 3, 2021 15:10 IST2021-12-03T15:10:43+5:302021-12-03T15:10:43+5:30

Villagers thrash 'thief' to death in Giridih, four in custody | गिरिडीह में ग्रामीणों ने ‘चोर’ को पीट पीटकर मार डाला, चार हिरासत में

गिरिडीह में ग्रामीणों ने ‘चोर’ को पीट पीटकर मार डाला, चार हिरासत में

गिरिडीह (झारखंड), तीन दिसंबर झारखंड के गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के एक गांव में ग्रामीणों ने एक कथित चोर को पीट पीटकर मार डाला। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात को खेतको गांव में हुई।

गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने बताया कि बगोदर थाना पुलिस ने कथित चोर की पिटाई करने के आरोपी चार लोगों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि पिटाई में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में तीन चोर घुसे थे। ग्रामीणों ने पीछा कर एक चोर को पकड़ लिया और दो चोर भागने में सफल रहे।

पुलिस ने बताया कि मृतक की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Villagers thrash 'thief' to death in Giridih, four in custody

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे